Advertisement

तुफान मचाएगी Toyota Hyryder CNG, Grand Vitara CNG को देगी टक्कर

तुफान मचाएगी Toyota Hyryder CNG, Grand Vitara CNG को देगी टक्कर

तुफान मचाएगी Toyota Hyryder CNG, Grand Vitara CNG को देगी टक्कर

Share
Advertisement

टोयोटा किर्लोस्कर मोटर (TKM) ने ऑटो बाजार में अर्बन क्रूजर हैडर सीएनजी (Toyota Hyryder CNG) वेरिएंट को पेश किया है। आपको बता दें कि कार के मिड-स्पेक S और G ट्रिम्स में मार्केट में उतारा गया है।

Advertisement

Toyota Hyryder CNG की कीमतों के बारे में पढ़ें

वेरिएंटएक्स-शोरूम
S13.23 लाख
G15.29 लाख

इंजन में क्या है खास?

Grand Vitara CNG के जैसे, इस कार में भी 1.5L और K15 इंजन है। आपको बता दें ये 88bhp की पावर और 121.5Nm का टार्क जेनरेट करती है। इसके पेट्रोल एडिशन की तुलना में, ये लगभग 13bhp कम पावर और 14.5Nm कम टार्क जेनरेट करती है। SUV के CNG वेरिएंट को 5-स्पीड मैन्युअल गियरबॉक्स के साथ पेश किया गया है।

S ट्रिम के फीचर के बारे में जानें

जानकारी के अनुसार, इसके डिजाइन और फीचर्स में कोई बदलाव नहीं किया गया है। Toyota Hyryder CNG S ट्रिम में 7-इंच का डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, Apple CarPlay और Android Auto कनेक्टिविटी के साथ 7-इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, Alexa और Google असिस्टेंस, 4-स्पीकर ऑडियो सिस्टम, कनेक्टेड कार टेक, क्रूज़ कंट्रोल, पैडल शिफ्टर्स और रिवर्स पार्किंग कैमरा है।

G ट्रिम के फीचर के बारे में जानें

साथ ही आपको बता दें कि नई स्मार्टफोन कनेक्टिविटी के साथ 9-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, 6-स्पीकर Arkamys साउंड सिस्टम, एंबियंट इंटीरियर लाइटिंग, ऑटो फोल्डिंग आउटसाइड विंग मिरर, हेड-अप डिस्प्ले, पैनोरमिक सनरूफ, वायरलेस चार्जिंग, साइड और टोटल 6 कर्टेन एयरबैग, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी प्रोग्राम (ESP), ABS (एंटी-लॉक ब्रेकिंग सिस्टम) के साथ EBD (इलेक्ट्रॉनिक ब्रेकफोर्स डिस्ट्रीब्यूशन), रियर वाइपर और वॉश, क्रोम विंडो लाइन गार्निश, 17 इंच के अलॉय व्हील और फुल-एलईडी हेडलैंप G ट्रिम में पेश किए गए हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *