Elon Musk को बड़ा झटका, इलेक्ट्रोनिक कार कंपनी टेस्ला पर लगा 2.2 मिलियन डॉलर का जुर्माना

एलन मस्क की मुश्किलें थमने का नाम नहीं ने रही, हाल ही में मस्क ने ट्विटर को खरीदा और फिर सीईओ बने। अलोचनाएं झेलने के बाद पद से हटने का ऐलान कर दिया।
उस वक्त ये विवाद थम गया था अब ऐसे में इलेक्ट्रोनिक बाज़ार भी बढ़ रहा है और एलन मस्क इलेक्ट्रिक निर्माता कंपनी के टेस्ला के मालिक भी हैं। कंपनी पर दावा किया है कि यह सबसे बढ़िया इलेक्ट्रिक कार हैं।
मीडियो रिपोर्ट के मुताबिक टेस्ला पर दक्षिण कोरिया कि एक कमीशन ने जुर्माना लगाया हैं। एंटीट्रस्ट रेगुलेटर का कहना है कि टेस्ला ने अपने ग्राहकों को ये सूचित नही किया कि सबसे ज्यादा बिकने वाली इलेक्ट्रिक कार का माइलेज सर्दियों में आधा हो जाता हैं।
रेगुलेटर का ये भी कहना है कि कंपनी ने ऑनलाइन जो भी दावे किए है वो बहुत बढ़ा चढ़ा कर दिखा रहें है। इतना ही नही रेगुलेटर ने रेंज और चार्जिंग स्पीड के बारे में भी फर्जी दावे किए हैं। ये बात कोरिया के फेयर ट्रेड कमीशन ने की हैं।