Bihar: मेकअप कराने के बहाने पार्लर में घुसीं तीन नकाबपोश महिलाएं और फिर…
Attack on makeup Artist: शेखपुरा जिले से एक बड़ा मामला सामने आ रहा है। यहां सदर थाना क्षेत्र अंतर्गत गोला रोड स्थित एक ब्यूटी पार्लर में तीन नकाबकोश महिला ने ब्यूटी पार्लर में घुसकर ब्यूटी पार्लर संचालिका से मारपीट कर लूट को अंजाम दिया। हादसे में संचालिका गंभीर रूप से घायल हो गई। स्थानीय लोगों की मदद से घायल ब्यूटी पार्लर संचालिका को गंभीर अवस्था में इलाज के लिए सदर अस्पताल लाया गया। महिला की पहचान गोला रोड निवासी रंजीत साव की पत्नी सीता देवी के रूप में की गई है।
पार्लर संचालिका के हाथ बांधकर किया हमला
इस संबंध में घायल ब्यूटी पार्लर संचालिका सीता देवी बताया कि तीन नकाबकोश महिलाएं मेरे ब्यूटी पार्लर में आईं और मेकअप करने की बातें बोलकर पार्लर में आकर बैठ गईं। जैसे ही एक महिला को मैंने मेकअप करना शुरू किया तभी तीनों ने मिलकर मेरे हाथों को रस्सी से बांध दिया। जिसके बाद तीनों ने मिलकर लात घूसे एवं वहां पर रखी कैंची से मेरे ऊपर हमला कर दिया।
आया होश तो आसपास के लोगों को बताई घटना
जिससे मैं वही बेहोश हो गई। बेहोश होने के बाद सभी महिला वहां से फरार हो गई। जब मुझे होश आया तो बाहर आकर शोर मचाया। बगल के दुकानदारों को इसकी भनक भी नहीं लगी। पीड़ित ने जब पार्लर से निकलकर बगल के दुकानदार को इसकी सूचना दी तो उसके द्वारा भी कोई खास मदद नहीं की गई।
पुलिस कर रही मामले की जांच
बाद में घायल अवस्था में ही सीता देवी नीचे पहुंची और एक दुकानदार द्वारा अपने पति को इसकी सूचना दी। जिसके बाद उसको सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है। महिला की स्थिति गंभीर बताई जा रही है। पुलिस ने कहा है कि मामले की छानबीन की जा रही है।
रिपोर्टः रविशंकर कुमार, संवाददाता, शेखपुरा, बिहार
यह भी पढ़ें: Betiya: घर लौट रहे भाजपा कार्यकर्ता पर फायरिंग
Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए।”