Atiq-Ashraf के हमलावरों की जान को खतरा? नैनी जेल से प्रतापगढ़ किया शिफ्ट

Sunny Singh, Arun Maurya and Lavlesh Tiwari

Sunny Singh, Arun Maurya and Lavlesh Tiwari

Share

Atiq- Ashraf: अतीक अहमद और उसके भाई अशरफ के मारने वाले तीनों मुजरिमों को प्रयागराज के नैनी जेल से प्रतापगढ़ शिफ्ट किया गया है। बताया जा रहा है कि प्रशासन ने ये फैसला सुरक्षा करणों की वजह से लिया है। पुलिस को ये खबर मिली थी कि तीनों हमलावरों को जान का खतरा हो सकता है। इसलिए तीनों सनी सिंह, अरुण मौर्य और लवलेश तिवारी को प्रतापगढ़ जेल में शिफ्ट किया गया है। रविवार को अदालत के समक्ष पेश किया गया था। जहां उन्हे 14 दिन के लिए न्यायिक हिरासत में भेजा गया था।

अतीक- अशरफ की मौत के बाद कई सवाल सामने आए। बेरहाल तीनों आरोपियों ने उसी वक्त सरेंडर कर दिया था लेकिन ये चर्चा आम है कि आरोपी किसी के इशारे पर हत्या को अंजाम दिया है। क्योंकि अभी तक ऐसा कुछ सामने नही आया है कि जिसें ये पता चले कि आरोपी की अतीक और अशरफ ये कोई निजि दुश्मनी थी।

प्रसिद्ध होने के  लिए दिए घटना का अंजाम

आरोपियों के खिलाफ FIR में है कि प्रसिद्ध होने के लिए ये तरीका अपनाया गया लेकिन फेमस होने के लिए कोई ये तरीका क्यो अपनाएगा? बड़ा सवाल ये भी है कि आरोपियों कि आड़ में कोई अन्य तो मास्टमाइंड नहीं? हो सकता है कि तीनों को भी जल्द से जल्द रास्ते से हटाने की प्लानिंग कहीं न कहीं चल रही हो।

ये भी पढ़े:Atique Ahmed ने 2019 में पीएम मोदी के खिलाफ लड़ा था चुनाव, मिले थे इतने वोट  

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *