Assembly Election Result 2023: छत्तीसगढ़ और राजस्थान में हार के बाद खड़गे की पहली प्रतिक्रिया, कहा- ‘निराशाजनक रहा है, लेकिन…’,

mallikarjun kharge first reaction on assembly election
Assembly Election Result 2023:आज 5 में से 4 राज्यों के चुनावी रिजल्ट में 2 राज्यों राजस्थान और छत्तीसगढ़ से अपनी सत्ता गवा तेलंगाना में जीत हासिल करने वाली कांग्रेस ने अपनी इस एक जीत पर तेलंगाना की जनता को धन्यवाद देते हुए। पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने रविवार (3 दिसंबर) को तेलंगाना में पार्टी की बड़ी जीत पर लोगों का धन्यवाद करते हुए मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ में कांग्रेस की बड़ी हार को स्वीकार किया। उन्होंने सोशल मीडिया पर सभी चुनावी राज्यों की जनता से वोट देने के लिए शुक्रिया अदा किया।
खड़गे ने सोशल मीडिया एक्स पर लिखा, ”कांग्रेस पर विश्वास और भरोसा जताने के लिए मैं तेलंगाना के मतदाताओं का धन्यवाद करता हूं. मैं उन सभी का भी धन्यवाद करता हूं जिन्होंने हमें छत्तीसगढ़, मध्य प्रदेश और राजस्थान में वोट दिया. ये चुनाव परिणाम हमारी अपेक्षाओं के अनुरूप नहीं रहे हैं, परंतु हमें विश्वास है कि हम मेहनत और दृढ़ निश्चय से मज़बूती से वापसी करेंगे.’’
उन्होंने आगे कहा, ‘‘कांग्रेस पार्टी ने पूरे दम-ख़म के साथ इन चार राज्यों के चुनाव में भाग लिया. मैं अपने अनगिनत कार्यकर्ताओं के प्रति आभार व्यक्त करता हूं. हमें इस हार से हताश हुए बग़ैर ‘इंडिया’ के घटक दलों के साथ दोगुने जोश से लोकसभा चुनाव की तैयारी में लग जाना है.’’
पीएम मोदी ने जताई खुशी
वहीं दूसरी तरफ मध्य प्रदेश, राजस्थान और छत्तीसगढ़ में बीजेपी को बहुमत मिलने पर देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने तीन राज्यों में मिली जीत पर खुशी जताई. साथ ही उन्होंने इस शानदार जीत के लिए माताओं-बहनों-बेटियों का, युवा वोटर्स का आभार जताया है।
ये भी पढ़ें – https://hindikhabar.com/state/telangana-election-results-2023-revanth-reddy-will-be-telangana-cm-news-in-hindi/
FOLLOW US ON – https://twitter.com/HindiKhabar