Assembly Election 2023 ‘बीजेपी की भारी बहुमत से हैट्रिक’, CM योगी ने जीत पर दी बधाई!

Assembly Election 2023
चार राज्यों में मतदान(Assembly Election 2023) के बाद से ही जीत के आंकड़े सामने आ चुके है। बता दें कि राजस्थान, मध्य प्रदेश, छत्तिसगढ़ में भाजपा की भारी जीत देखने को मिल रही है। इस संबंध में अब पार्टी की ओर से जीत का जश्न जोरो शोरों से मनाया जा रहा है। भाजपा के सभी नेताओं की अब इस जीत को लेकर प्रतिक्रियाएं भी सामने आ रही हैं।
सीएम योगी ने दी बधाई
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री सीएम योगी आदित्यनाथ ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पूर्व में ट्विटर एक्स पर पोस्ट करते हुए पीएम को जीत की बधाई दी है। उन्होने पोस्ट करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व एवं मार्गदर्शन में चार राज्यों के चुनाव परिणामों में तीन राज्यों में बीजेपी की भारी बहुमत से हैट्रिक लगना ‘मोदी की गारंटी’ पर ‘जनता के विश्वास की गारंटी’ है।
राजस्थान में हुई भाजपा की जीत
हर बार की तरह इस बार भी पांच सालो के बाद राजस्थान में सरकार बदली है। कई सालों से चलता आ रहा ये ट्रेंड इस बार भी कायम रहा। कांग्रेस की हार के बाद सीएम गहलोत ने प्रतिक्रिया देते हुए इस हार को स्वीकार कर लिया है। वहीं सीएम योगी ने भाजपा की जीत को लेकर कहा कि “वीरभूमि राजस्थान में बीजेपी की भारी मतों से विजय की समस्त कर्मठ कार्यकर्ताओं को हार्दिक बधाई एवं सम्मानित राजस्थान वासियों का अभिनंदन! यह ऐतिहासिक जीत मोदी जी के मार्गदर्शन एवं नेतृत्व, लोक-कल्याणकारी विजन एवं नीतियों और समग्र विकास के संकल्प के प्रति राजस्थान के नागरिकों के अटूट विश्वास का प्रतीक है। ‘आपणो अग्रणी राजस्थान’ की चाह रखने वाले सभी राजस्थान वासियों को पुन: शुभकामनाएं!”
मध्य प्रदेश में जीत को लेकर बोले सीएम योगी
वहीं मध्य प्रदेश में पार्टी की एक बार फिर जीत को लेकर सीएम योगी ने कहा कि मध्य प्रदेश में बीजेपी की विराट विजय आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के मार्गदर्शन एवं नेतृत्व के प्रति अटूट जन-विश्वास की मुहर है। डबल इंजन सरकार के सुशासन, सुरक्षा और विकास को समर्पित इस जीत की सभी प्रतिबद्ध कार्यकर्ताओं एवं सम्मानित प्रदेश वासियों को हार्दिक बधाई!
Follow Us On: https://twitter.com/HindiKhabar