Assam : भाजपा सरकार देशभर में आदिवासियों की जमीनों को हथिया रही है : राहुल गांधी

Assam : कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने आरोप लगाया कि भाजपा आदिवासियों को जंगलों तक सीमित रखना चाहती है और उन्हें शिक्षा तथा अन्य अवसरों से वंचित करना चाहती है। राहुल ने अपनी “भारत जोड़ो न्याय यात्रा” के दौरान असम (Assam) में पहली जनसभा को संबोधित करते हुए दावा किया कि कांग्रेस मूल निवासियों के तौर पर आदिवासियों के अधिकारों को मान्यता देती है।
राहुल गांधी ने क्या कहा?
राहुल ने कहा कि हम आपको आदिवासी कहते हैं जिसका अर्थ है आदि काल से रहने वाले। भाजपा आपको वनवासी कहती है जिसका अर्थ है वन में रहने वाले लोग। कांग्रेस नेता ने आरोप लगाया कि भाजपा आदिवासियों को जंगलों तक ही सीमित करना चाहती है और उनके बच्चों को स्कूल तथा विश्वविद्यालय जा कर शिक्षा ग्रहण करने, अंग्रेजी सीखने एवं कारोबार करने के अवसरों से वंचित करना चाहती है। राज्य में भाजपा नीत गठबंधन सरकार है।
भाजपा आदिवासियों की जमीनों को हथिया रही है
राहुल गांधी ने द्वीपीय जिले माजुली में आदिवासियों को संबोधित करते हुए कहा कि हम चाहते हैं कि जो आपका है उसे आपको लौटाया जाना चाहिए। आपका जल, भूमि, वन आपका ही रहना चाहिए। उन्होंने दावा किया कि भाजपा सरकार देशभर में आदिवासियों की जमीनों को हथिया रही है। कांग्रेस नेता ने कहा कि आप सब जानते हैं कि आपके साथ क्या हो रहा है। आपकी जमीनें हथियाई जा रही हैं, आपका इतिहास मिटाया जा रहा है और पूरे देश में ऐसा हो रहा है। राहुल ने कहा कि 2022-23 में कन्याकुमारी से कश्मीर तक की ‘भारत जोड़ो यात्रा’ सफल रही थी और इससे ही लोगों ने पूर्व से पश्चिम तक इसी प्रकार की यात्रा निकालने की अपील की थी। उन्होंने कहा कि इसीलिए हमने मणिपुर से मुंबई तक यह यात्रा निकाली।
यह भी पढ़ें – राहुल गांधी की सदस्यता बहाली के खिलाफ दायर याचिका SC में रद्द, याचिकाकर्ता पर 1 लाख का हर्जाना
Follow Us On : https://twitter.com/HindiKhabar