भद्रा समाप्त होते ही 11 अगस्त को इस मुहूर्त में बांध सकते हैं राखी, जानें सही समय

Share

इस बार 11 और 12 अगस्त दो दिन पूर्णिमा पड़ने की वजह से लोगों के बीच रक्षाबंधन को लेकर कन्फ्यूजन बना हुआ है। वहीं इस पर देशभर के ज्योतिषियों का कहना है कि भद्रा समाप्त होने के बाद गुरूवार को ही शुभ योग भी बन रहा है इसलिए 11 अगस्त को रात में ही राखी बांधना सही रहेगा। वहीं बात की जाए 12 अगस्त की तो पूर्णिमा तिथि 7 बजकर 6 मिनट तक रहेगी तो कहीं कहीं पंचांग के भेद के कारण ये पूर्णिमा 8 बजे तक भी मानी जा रही है। ऐसे में 11 अगस्त को ही रक्षाबंधन मनाना शुभ माना जा रहा है।

11 अगस्त को इस समय बांधे भाई की कलाई पर राखी

11 अगस्त को राखी बांधने का शुभ मुहूर्त 1 घंटे 20 मिनट तक का रहेगा जो कि रात 8:25 से लगाकर 9:25 तक का रहेगा। वहीं ग्रहों की दुर्लभ के चलते शुभ योगों से पूरे दिन खरीदारी का शुभ मुहूर्त रहेगा। ज्योतिषाचार्य का कहना है कि 11 अगस्त गुरुवार को आयुष्मान, सौभाग्य और ध्वज योग रहेगा। साथ ही शंख, हंस और सत्कीर्ति नाम के राजयोग भी बन रहा है। गुरु-शनि वक्री होकर अपनी राशियों में रहेंगे। सितारों की ऐसी दुर्लभ स्थिति पिछले 200 सालों में पहली बार बन रही है। इस महासंयोग में रक्षाबंधन सुख-समृद्धि और आरोग्य देने वाला रहेगा।

क्या कहना है ज्योतिषियों का जानिए

11 अगस्त को पूर्णिमा तिथि लगभग 9:35 पर शुरू होगी जो अगले दिन सुबह तकरीबन 7.16 तक रहेगी। वहीं, गुरुवार को भद्रा सुबह 10.38 पर शुरू होगी और रात 8.25 पर खत्म होगी। इसलिए काशी विद्वत परिषद के साथ ही उज्जैन, हरिद्वार, पुरी और तिरुपति के विद्वानों का कहना है कि भद्रा का वास चाहे आकाश में रहे या स्वर्ग में, जब तक भद्रा काल पूरी तरह खत्म न हो जाए तब तक रक्षा बंधन नहीं करना चाहिए। इसलिए सभी ज्योतिषाचार्यों का एकमत होकर कहना है कि 11 अगस्त, गुरुवार को रात 8.25 के बाद ही रक्षाबंधन मनाना एकदम उचित रहेगा।

11 की दिन में राखी बांधने से आखिर क्यों बचें

11 अगस्त को भद्रा पाताल में रहेगा जिसका धरती पर कोई अशुभ असर नहीं पड़ेगा इसलिए पूरे दिन रक्षाबंधन मना सकते हैं, लेकिन विद्वत परिषद का कहना है कि किसी भी ग्रंथ या पुराण में इस बात का जिक्र नहीं है। वहीं, ऋषियों ने पूरे ही भद्रा काल के दौरान रक्षाबंधन और होलिका दहन करने को अशुभ बताया है। इसलिए भद्रा के वास पर विचार ना करते हुए इसे पूरी तरह बीत जाने पर ही राखी बांधना चाहिए। वहीं, 12 तारीख को पूर्णिमा तिथि सुबह सिर्फ 2 घंटे तक ही होगी और प्रतिपदा के साथ रहेगी। इस योग में भी रक्षाबंधन करना निषेध है।

प्रदोष काल में रक्षाबंधन मनाना रहेगा शुभ

विद्वानों का कहना है कि रक्षाबंधन के समय को लेकर ग्रंथों में प्रदोष काल को सबसे अच्छा माना गया है। यानी सूर्यास्त के बाद करीब ढाई घंटे का समय बहुत ही शुभ होता है। दीपावली पर इसी काल में लक्ष्मी पूजा की जाती है। साथ ही होलिका और रावण दहन भी प्रदोष काल में करने का विधान है। ज्योतिष ग्रंथों में बताया है कि इस समय किए गए काम का शुभ प्रभाव लंबे समय तक रहता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *