AAP foundation day: 11 साल पहले आज ही के दिन हुई थी AAP की स्थापना, CM केजरीवाल ने दिया बड़ा संदेश
AAP foundation day: भारतीय राजनीति में अपने 11 साल पुरे करने पर Aam Aadmi Party (AAP) आज (26 नवंबर) को अपना स्थापना दिवस मना रही है। स्थापना दिवस पर AAP के संयोजक और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने पार्टी के 12वें स्थापना दिवस के अवसर पर सभी देशवासियों को शुभकामनाएं देते हुए केंद्र सरकार पर जमकर हमला बोला है, जहां उन्होंने कहा है कि केंद्र ने हमारे खिलाफ पिछले 11 सालों में 250 से ज्यादा झूठे केस दर्ज कराए हैं।
आजाद हिंदुस्तान के इतिहास में हमे सबसे ज्यादा निशना बनाया गया – केजरीवाल
लोकपाल आंदोलन से जन्म लेने वाली आम आमदी पार्टी की आज दिल्ली समेत पंजाब में सरकार है। लेकिन दोनों में केंद्र की दखलअंदाजी पर निशना साधते हुए केजरीवाल ने केंद्र सरकार को खूब घेरा उन्होंने कहा कि आजाद हिंदुस्तान के इतिहास में आम आदमी पार्टी को जितना निशाना बनाया गया है, उतना किसी दूसरे राजनीतिक दल को नहीं बनाया गया है, जहां केंद्र ने हमारे खिलाफ पिछले 11 सालों में 250 से ज्यादा झूठे केस दर्ज कराए हैं।
आप नेताओं को याद कर भावुक हुए केजरीवाल
सोशल मीडिया पर अपने भाषण के दौरान केजरीवाल जेल में बंद अपनी पार्टी के कई नेताओं को याद कर भावुक भी हो गए. उन्होंने अपने करीबी मनीष सिसोदिया का जिक्र करते हुए कहा, “आज मेरा दिल बहुत भारी है, पार्टी की स्थापना के बाद से यह पहला अवसर है जब स्थापना दिवस के मौके पर मनीष सिसौदिया, सत्येन्द्र जैन, संजय सिंह और विजय नायर जैसे बड़े नेता हमारे साथ नहीं हैं। उन्हें झूठे मामलों में फंसा कर जेल में डाल दिया गया है.” उन्होंने कहा कि हम भगत सिंह के चेले हैं और सच्चाई के रास्ते पर चल रहे हैं। हमें भारत को दुनिया का नंबर वन देश बनाना है. हम मर जाएंगे लेकिन समझौता नहीं करेंगे।
संविधान दिवस पर ही पार्टी का स्थापना दिवस महज संयोग नहीं – केजरीवाल
सीएम केजरीवाल ने आगे कहा कि आज देश में संविधान दिवस मनाया जा रहा है. आज के दिन बाबा साहेब अंबेडकर की अगुवाई में देश का संविधान अपनाया गया था। इसी दिन पार्टी की स्थापना होना महज संयोग नहीं हो सकता। बाबा साहेब और देश की आजादी की लड़ाई में कुर्बानी देने वालों का एक ही सपना था एक दिन भारत को दुनिया का नंबर वन देश बनाना है और यही आम आदमी पार्टी का भी सपना है।
ये भी पढ़ें – https://hindikhabar.com/state/membership-of-congress-mla-sachin-birla-bjp-narayan-tripathi-mlas-ended-news-in-hindi/
FOLLOW US ON – https://twitter.com/HindiKhabar