तेजी से घट रहे Corona के मामले, बीते 24 घंटे में आए 16 हजार के करीब नए केस, 206 लोगों की गई जान
नई दिल्ली: भारत में पिछले 24 घंटों में Corona Virus के 16,051 नए मामले आए, 37,901 रिकवरी हुईं और 206 लोगों की कोरोना से मौत हुई। सक्रिय मामले: 2,02,131 कुल रिकवरी: 4,21,24,284 कुल मौतें: 5,12,109 कुल वैक्सीनेशन: 1,75,46,25,710 दैनिक पॉजिटिविटी दर: 1.93%
तेजी से घट रहे Corona के मामले
भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद (ICMR) के अनुसार भारत में कल कोरोना वायरस के लिए 8,31,087 सैंपल टेस्ट किए गए, कल तक कुल 76,01,46,333 सैंपल टेस्ट किए जा चुके हैं।
बीते 24 घंटे में आए 16 हजार के करीब नए मामले
मिज़ोरम में कोरोना वायरस के 519 नए मामले सामने आए और कोरोना से एक भी मौत नहीं हुई। कुल मामले: 2,06,319 सक्रिय मामले: 9,919 कुल डिस्चार्ज: 1,95,757 कुल मृत्यु: 643