AP News: तिरुपति के होटलों को बम से उड़ाने की धमकी, पुलिस सतर्क

AP News

AP News

Share

AP News: आंध प्रदेश के तिरूपति जिले से कई होटलों को बम से उड़ाने की धमकी मिलने का मामला सामने आया है। होटल मालिक ने पुविस को इसकी जानकारी दी। धमकी मिलने के बाद से पुलिस टीम एक्टिव मोड पर आ गई है। धमकी मिलने की सूचना के बाद से लोगों में हड़कंप मचा हुआ है।

तिरूपति जिले के कई होटलों में बम से उड़ाने की धमकी एक मेल के द्वारा दी गई है। इस मेल को देखने के बाद होटल के मालिक ने पुलिस को सूचना दी। तत्काल रूप से होटल पहुंची पुलिस ने मामले की जांच करना शुरू कर दिया। एक ही मेल से दूसरे होटल को भी बम से उड़ाने की धमकी मिलने की बात सामने आई है।

सीएम स्टालिन पर पड़ेगा असर

धमकी भरे इस मेल में लिखा है कि तमिलनाडु में आतंकी जफर साजिद को सजा दी गई है, जिसमें मुख्यमंत्री स्टालिन ने मदद की थी। इसलिए आईएसआई धमाका करने की कोशिश में है, जिसका असर सीएम स्टालिन पर पड़ेगा। इन धमाकों की चपेट में परिवार के साथ-साथ तमिलनाडु के कुछ स्कूल भी आएंगे।

होटल को बम से उड़ाने के मेल के मिलने के बाद से लोगों में हड़कंप मच गया है। पुलिस की जांच में कोई भी संदिग्ध वस्तु नहीं मिली है। मामला दर्ज कर मेल भेजने वाले की जांच की जा रही है। आपको बता दें कि इससे पहले भी देश के कई अलग-अलग फ्लाइट्स को बम से उड़ाने की धमकी मिल चुकी है। जिसके बाद से केंद्र सरकार धमकी भरे मेल को लेकर सख्त रवैया अपनाए हुए है।

यह भी पढ़ें : पीएम मोदी की जर्मन चांसलर स्कोल्ज से मुलाकात, रक्षा और सुरक्षा सहयोग बढ़ाने पर की चर्चा

Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र,  बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

अन्य खबरें