BIG BOSS 17 : विक्की से अंकिता लोखंडे हुई नाराज कहा – तुम बहुत स्वार्थी हो

Share

BIG BOSS 17: लोगों की सबसे पसंदीदा शो बिग बॉस 17 को आगाज तो बेहद ही शानदार हुई थी। लेकिन ये शो फैंस का मनोरंजन नहीं कर पा रही हैं। सलमान खान के शो बिग बॉस 17 में हर दिन नए ट्विस्ट देखने को मिलते हैं। बता दें कि आने वाले एपिसोड में हम देखेंगे कि जब बिग बॉस,”अंकिता, आपका मुंह क्यों इतना उतरा हुआ है? जिसके लिए आपका मुंह उतरा हुआ है, वो तो बहुत खुश है. ऐसा कहते हुए पवित्र रिश्ता एक्ट्रेस की जख्मों पर नमक छिड़केंगे, तब अर्चना का गुस्सा सातवें आसमान पर पहुंच जाएगा. तो उन्हें गुस्सा हुआ देख समझाने के लिए अंकिता के करीब जाने वाले विक्की को वो लात मारते हुए नजर आएंगी.

‘मैं सच में लात मार दूंगी’

बिग बॉस 17 में रोज नए मोड़ आते दिख रहे हैं। एक बार फिर से नए एपिसोड में  अंकिता और  विक्की लड़ते दिखेंगे। आपको बात दें कि आने वाले नए एपिसोड में अंकिता अपने पति विक्की से कहेंगी कि अब ये मत कर, मैं सच में लात मार दूंगी. चला जा अभी. तुम बहुत स्वार्थी हो. सच में तेरे साथ रहकर मेरी किस्मत खराब हो गई. भूल जा अब तू कि हम शादीशुदा है. आज से तू अलग मैं अलग. तुम तो ऐसे ही थे हमेशा से, शातिर. तुमने मेरा इस्तेमाल किया. अब जाओ यहां से. अब अपनी पत्नी का गुस्सा मिटाने के लिए विक्की जैन को कितने पापड़ बेलने पड़ेंगे, ये तो आने वाला वक्त ही बताएगा।

ये भी पढ़ें : https://hindikhabar.com/entertainment/kanganas-tejas-fell-on-her-face-12th-failed-made-bumper-earnings/

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *