बेटे के संगीत सेरेमनी में मुकेश अंबानी-नीता अंबानी ने दिया स्पेशल परफॉर्मेंस, सोशल मीडिया पर वायरल

Anant and Radhika sangeet celebration

Anant and Radhika sangeet celebration

Share

Anant and Radhika sangeet: अनंत अंबानी के प्री वेडिंग फंक्शन के बाद संगीत सेरेमनी का जश्न सोशल मीडिया पर छाया हुआ है। वहीं अनंत अंबानी 12 जुलाई को मंगेतर राधिका मर्चेंट संग सात फेरे लेंगे। भले ही राधिका-अनंत की शादी 12 जुलाई को है, लेकिन अंबानी फैमिली में इसका जश्न मार्च से ही शुरू हो गया था। शुक्रवार 5 जुलाई की रात मुंबई में कपल के लिए अंबानी परिवार की ओर से भव्य संगीत समारोह आयोजित किया गया, जिसमें बॉलीवुड के तमाम बड़े नाम शामिल हुए। इस इवेंट में राधिका-अनंत की धमाकेदार एंट्री से लेकर पॉप स्टार जस्टिन बीबर की परफॉर्मेंस तक सब शानदार रहा। वहीं अब संगीत सेरेमनी में मुकेश अंबानी और नीता अंबानी की परफॉर्मेंस का भी वीडियो सामने आ गया है।

नाती-पोत संग मुकेश अंबानी-नीता अंबानी की परफॉर्मेंस

मुकेश अंबानी और नीता अंबानी ने अपने बेटे की संगीत सेरेमनी में एक स्पेशल परफॉर्मोंस दिया, जो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है। आपकों बता दें, मुकेश अंबानी और नीता अंबानी ने अनंत-राधिका की संगीत सेरेमनी के लिए एक स्पेशल वीडियो बनाया था, जिसमें दोनों को अपने नाती-पोते कृष्णा, आदिया शक्ति, पृथ्वी और वेद के साथ देखा जा सकता है। वीडियो में सभी कार में ट्रैवल कर रहे हैं, जिसमें ऊपर गुब्बारे बंधे हैं। वीडियो में जहां ईशा अंबानी के बच्चे आदिया और कृष्णा नीता अंबानी की गोद में हैं वहीं आकाश-श्लोका का बेटा पृथ्वी पीछे की सीट पर बैठे हैं। दूसरी तरफ मुकेश अंबानी ड्राइव करते नजर आ रहे हैं।

यह भी पढ़ें: https://hindikhabar.com/entertainment/anant-radhika-wedding-ranbir-alia-danced-in-the-sangeet-ceremony/

चर्चा में रहा अनंत-राधिका का लुक

अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट जब अपने संगीत में पहुंचे तो बेहद खूबसूरत लग रहे थे। दोनों ने साथ में रेड कार्पेट पर पैपराजी के लिए पोज भी दिए। इतना ही नहीं इवेंट में अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट ने शानदार आउटफिट पहने थे। गौरतलब है कि अनंत ने असली सोने के धागे से बनी बंदगला शेरवानी और राधिका ने क्रिस्टल से जड़ा पीच और पिस्ता कलर का लहंगा पहना था। उन्होंने इवेंट के लिए मेकअप और जूलरी कम ही रखा था और बालों को खुला छोड़ा था। पोज देते हुए अनंत ने प्यार से पैप्स से कहा, “सब लोग खाना पीना खा कर जाना।”

Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र,  बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

अन्य खबरें