भारत-पाक सीमा पर रात बिताएंगे अमित शाह, 4 दिसंबर को करेंगे राजस्थान का दौरा
नई दिल्ली: केन्द्रीय गृह मंत्री अमित शाह 4 दिसंबर को राजस्थान में भारत पाक सीमा के पास रात बिताएंगे. गृह मंत्रालय के शीर्ष अधिकारियों का कहना है कि वह 4 दिसंबर को 2 दिवसीय राजस्थान यात्रा पर जाएंगे और BSF कर्मियों के साथ रहेंगे.
आपको बता दें कि शाह ऐसे समय पर सुरक्षाबलों से मिलेंगे, जब BSF का 57वां स्थापना दिवस समारोह जैसलमेर में मनाया जाएगा. यहां पहली बार यह समारोह आयोजित होगा. गृह मंत्रालय से मिली जानकारी के अनुसार, अमित शाह चार दिसंबर को जैसलमेर पहुंचकर देश की पश्चिमी सीमा पर सुरक्षा की समीक्षा करेंगे और रात में बीएसएफ जवानों द्वारा की जा रही गश्त पर करीब से नजर रखेंगे.
साथ ही, गृह मंत्री अमित शाह एक सीमा चौकी पर BSF जवानों के साथ रात भी बिताएंगे. यह पहला मौका होगा जब गृह मंत्री सीमा के पास BSF जवानों के साथ रात बिताएंगे. इसके बाद 5 दिसबंर को अमित शाह BSF के स्थापना दिवस कार्यक्रमों में शामिल होंगे.