Amit Shah Meeting: गृह मंत्री अमित शाह आज करेंगे बैठक, बाढ़ से निपटने की तैयारियों की करेंगे समीक्षा

Amit Shah Meeting: गृह मंत्री अमित शाह आज करेंगे बैठक, बाढ़ से निपटने की तैयारियों की करेंगे समीक्षा
Amit Shah Meeting: केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह रविवार को मानसून के दौरान देश के विभिन्न हिस्सों में आने वाली बाढ़ से निपटने की तैयारियों की समीक्षा करेंगे. हर साल बारिश के कारण नदियों के जलस्तर में बढ़ोतरी होने की वजह से बिहार, असम और अन्य पूर्वी राज्यों के बड़े इलाके जलजमाव हो जाता है. उत्तराखंड, हिमाचल प्रदेश, और कुछ अन्य राज्यों में भी मानसून के दौरान भूस्खलन और बारिश से संबंधित समस्याएं उत्पन्न हो जाती हैं.
गृहमंत्री अमित शाह आज करेंगे समीक्षा
गृह मंत्रालय के अधिकारी ने जानकारी देते हुए कहा, रविवार 23 जून को केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह देश में बाढ़ प्रबंधन की तैयारियों की समीक्षा के लिए उच्च स्तरीय बैठक की अध्यक्षता करेंगे. असम राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण ने कहा कि 24 घंटों में प्रदेश में 2 मौतें हुईं, जिसके बाद इस साल की बाढ़, भूस्खलन और तूफान में मरने वालों की संख्या 39 हो गई है. हालांकि प्रदेश में बाढ़ की स्थिति में मामूली सुधार हुआ है. अभी 12 जिलों में 2,63,452 लोग बाढ़ से प्रभावित हैं. राज्य में 134 राहत शिविरों की स्थापना की गई है, जिनमें 17,661 लोगों को आश्रय दिया गया है.
ये भी पढ़ें- Weather Update: दिल्ली में आज हो सकती है बारिश, बिहार समेत इन राज्यों में भी गिरेंगी राहत की बूंदे
Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप