जंग के बीच कांग्रेस सांसद के इजरायली PM पर विवादित बोल, कहा-‘नेतन्याहू को बिना मुकदमा चलाए गोली मार दी जाए…’
फ़िलिस्तीन और इजरायल के बीच लगातार जारी जंग के बीच कांग्रेस के सांसद राजमोहन उन्नीथन ने इजराइल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू (Benjamin Netanyahu) पर एक विवादित बयान दिया है। केरल के कासरगोड में फिलिस्तीन एकजुटता रैली को संबोधित कर रहे कांग्रेस सांसद ने इजरायली प्रधानमंत्री को क्रूर बताते हुए नेतन्याहू को बिना किसी मुकदमे के गोली मारकर हत्या करने की बात कही है।
40 दिनों से नॉर्थ गाजा में आंतकी संगठन हमास और इजरायल के बीच जंग जारी हैं लेकिन इसी बीच कांग्रेस पार्टी की तरफ से लगातार इजरायल और उनके पीएम बेंजामिन नेतन्याहू को फ़िलिस्तीनी नागरिकों पर हो रहे हमलों के चलते घेरा जा रहा है। पहले जहां कांग्रेस पार्टी के कई बड़े नेता इजारइल सरकार की आलोचना कर चुके हैं, तो वहीं अब केरल से सांसद राजमोहन उन्नीथन ने भी इजरायली पीएम नेतन्याहू को लेकर कहा है कि वह नरसंहार करने वाले एक युद्ध अपराधी हैं और उन्हें बिना किसी मुकदमे के गोली मारकर हत्या करने का समय आ गया है।
हमास आंतकवादी नहीं है – राजमोहन उन्नीथन
खबरों के मुताबिक फिलिस्तीन एकजुटता रैली और प्रार्थना सभा में बोल रहे राजमोहन उन्नीथन ने हमास को लेकर कहा कि गाजा पट्टी पर शासन करने वाले इस्लामी संगठन हमास ने अपनी भूमि, अपने लोगों और जीवन की सुरक्षा के लिए हथियार उठाए हैं, वे आंतकवादी नहीं हैं। अगर कोई हमास को आतंकवादी के रूप में चित्रित करता है, तो उस पर कड़ी प्रतिक्रिया देने का समय आ गया है।
केरल की लेप्ट सरकार भी कर चुकी हैं फिलिस्तीन का समर्थन
बता दें कि इससे पहले 11 नवंबर को भी केरल के कोझिकोड में फिलिस्तीन के समर्थन में एक रैली निकाली गई थी। इसमें सत्तारूढ़ CPI (M) ने भाजपा की केंद्र सरकार द्वारा कथित इजरायल समर्थक रुख को लेकर खूब गुस्सा जाहिर किया था। केरल के CM पिनाराई विजयन ने इस जंग में तटस्थ रहते हुए फिलिस्तीन के लोगों के साथ मजबूती से खड़े होने की बात कही थी।