Uttar Pradeshराजनीति

खींचतान के बीच सपा और RLD में गठबंधन तय! तीन दर्जन सीटों पर चुनाव लड़ सकती है RLD

अखिलेश यादव और जयंत चौधरी की मुलाकात

सीटों की खींचतान के बीच गठबंधन की ओर कदम

24 नवंबर को होगी दोनों नेताओं की मुलाकात

लखनऊ: यूपी विधानसभा चुनाव को लेकर सभी राजनीतिक पार्टियां अपने कील कांटे दुरूस्त कर तैयारी में जुट गई है. मंगलवार को RLD (रालोद) के मुखिया जयंत चौधरी ने लखनऊ में सपा प्रमुख अखिलेश यादव मुलाकात की. मुलाकात का एक फोटो सोशल मीडिया पर वायरल कर लिखा…बढ़ते कदम…इसी से गठबंधन का अंदाजा लगाया जा सकता है. हालांकि, गठबंधन की अभी अधिकारिक घोषणा नहीं हुई है.

सियासी गलियारे में भी हलचल तेज

बता दे कि पहले दोनों पार्टियों में सीटों को लेकर रस्साकशी चल रही थी. अब खींचतान के बीच बात बनती दिखाई दे रही है. आरएलडी चीफ चौधरी जयंत सिंह ने पहले भी ये साफ किया था कि सपा के साथ गठबंधन कर वे चुनाव मैदान में उतरेंगे. आज गठबंधन को लेकर पहले दौर की बातचीत भी हुई है. दोनों नेताओं की मुलाकात के बाद यूपी की सियासी गलियारों में हलचल तेज हो गई है.

3 दर्जन सीटों पर अड़ी RLD

बताया जा रहा है कि सपा लोकदल को 30-32 सीट देने को तैयार है. लोकदल 3 दर्जन सीटों पर अड़ी है. अभी अखिलेश यादव और जयंत चौधरी के बीच अगले दौर की वार्ता 24 नवंबर को होगी. जिसके बाद अधिकारिक ऐलान कर दिया जाएगा. बता दे कि पहले दौर की मुलाकात में ऐसी कुछ सीटें रही थी. जिनको दोनों ही दल अपनी ओर खींच रहे थे लेकिन, सीटों पर सहमति नहीं बन पाई थी.

नितिन उपाध्याय, हिंदी ख़बर

Related Articles

Back to top button