जेल में एक रात गुजारने के बाद जमानत पर रिहा हुए अल्लू अर्जुन, सामने आई तस्वीर

Released From Jail

Released From Jail

Share

Released From Jail :अल्लू अर्जुन थिएटर भगदड़ मामले में जेल से रिहा हो गए हैं. एक्टर को कल ही तेलंगाना कोर्ट ने जमानत दे दी थी. इसके बावजूद एक्टर अल्लू अर्जुन को रात जेल में ही बितानी पड़ी।

अल्लू अर्जुन थिएटर भगदड़ मामले में जेल से रिहा हो गए हैं. एक्टर को कल पुलिस ने गिरफ्तार किया था जिसके बाद उन्हें 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेजा गया था। बाद में तेलंगाना कोर्ट ने अल्लू अर्जुन को जमानत दे दी थी। इसके बावजूद एक्टर को रात जेल में ही बितानी पड़ी. लेकिन अब वे जेल से बाहर आ गए हैं।

जेल से निकलते नजर आए

नामपल्ली अदालत ने अल्लू अर्जुन को 14 दिन की रिमांड पर भेजा था. जिसके बाद उन्हें कल चंचलगुडा सेंट्रल जेल ले जाया गया था। हालांकि बाद में, एक्टर को 50,000 रुपए के प्राइवेट बॉन्ड पर तेलंगाना हाईकोर्ट ने अंतरिम जमानत दे दी थी। अल्लू अर्जुन को तो हफ्ते के लिए बेल मिली है। अल्लू अर्जुन अपने पिता अल्लू अरविंद के साथ जेल से निकलते नजर आए। जेल से रिहा होते ही एक्टर गीता आर्ट्स प्रोडक्शन हाउस पहुंचे।

एक रात हवालात में

अल्लू अर्जुन को हिरासत में लेने के बाद कल ही 13 दिसंबर को उनकी जमानत भी हो गई थी। फिर भी अल्लू अर्जुन जेल से घर नहीं लौट सके. मिली जानकारी के मुताबिक, तकीनीकी दिक्कतों की वजह से अल्लू अर्जुन की रिहाई का आदेश जेल नहीं पहुंच सका था। ऐसे में एक्टर को एक रात हवालात में ही काटनी पड़ी।

शुक्रवार को हिरासत में लिया

अल्लू अर्जुन को संध्या थिएटर भगदड़ में हैदराबाद पुलिस ने शुक्रवार को हिरासत में लिया था। चार दिसंबर को हैदराबाद के संध्या थिएटर में अल्लू अर्जुन की फिल्म ‘पुष्पा 2’ की स्क्रीनिंग थी जिसमें एक्टर भी पहुंचे थे। ऐसे में फैंस का हुजूम उमड़ पड़ा और भगदड़ मच गई. इस भीड़ में एक महिला की दम घुटने से मौत हो गई थी। इसी मामले में अल्लू अर्जुन पर केस दर्ज किया गया है. हालांकि मृतका के पति ने कहा है कि वे केस वापस ले लेंगे।

यह भी पढ़ें : अल्लू अर्जुन को पुलिस ने संध्या थिएटर मामले में किया गिरफ्तार

Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र,  बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *