कांग्रेस और तृणमूल कांग्रेस के साथ गोवा में गठबंधन संभव- शरद पवार

ANI
राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के प्रमुख शरद पवार ने कहा है कि वो गोवा चुनाव से पहले तृणमूल कांग्रेस और कांग्रेस पार्टी से गठबंधन को लेकर बातचीत कर रहे हैं। पत्रकारों से बातचीत के दौरान उन्होंने कहा कि जल्द से जल्द इस मुद्दे पर कोई न कोई फैसला लिया जाएगा।
गोवा में चुनाव 10 फरवरी को होगा। जिसके बाद बाकी राज्यों की तरह 10 मार्च को वोटो की गिनती होगी। गोवा में फिलहाल बीजेपी की सरकार है। लेकिन हाल ही में वहां TMC के साथ AAP ने भी चुनाव लड़ने का एलान किया है। गोवा में 40 विधानसभा सीटें हैं।
पार्टी प्रमुख ने आगे कहा कि उन्होंने सीटों को लेकर अपनी पसंद बता दी है। साथ ही वो पार्टी से आगे की रणनीति के लिए विचार-विमर्श कर रहे हैं। इसके अलावा यूपी चुनाव के लिए भी उनकी पार्टी कुछ सीटों पर चुनाव लड़ेगी। मुमकिन है कि यूपी में राष्ट्रवादी कांग्रेस, समाजवादी पार्टी के साथ गठबंधन कर सकती है।