उत्तराखंड के सभी मदरसों की होगी जांच, सीएम धामी ने दिए सख़्त निर्देश

Share

Uttarkhand: नैनीताल के ज्योलिकोट के पास वीरभट्टी मदरसे में बच्चों के साथ अमानवीय व्यवहार को देखते हुए सीएम पुष्कर सिंह धामी ने राज्य के सभी मदरसों के निरीक्षण के निर्देश दिए हैं। सीएम के अपर मुख्य सचिव राधा रतूड़ी के निर्देश के क्रम में गृह मंत्रालय ने सभी जिलाधिकारियों को इस आशय के आदेश जारी कर दिए हैं।

स्कूल के प्रिंसिपल पर लगाए शोषण के आरोप

इसमें कहा गया है कि यदि अनैतिक आचरण देखा जाए तो तुरंत कानूनी कार्रवाई की जाए। सिटी मजिस्ट्रेट के नेतृत्व में एक टीम को वीरभट्टी के एक अवैध स्कूल में 24 बच्चे बीमार हालत में मिले। बताया जा रहा है कि स्कूल के बच्चों ने प्रिंसिपल और उनके बेटे पर मारपीट और शोषण का आरोप लगाया है।

इस मामले में पुलिस ने प्रिंसिपल मोहम्मद हारून और उनके बेटे इब्राहिम के खिलाफ POCSO समेत विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज किया है। इस घटना के बाद बोर्ड अध्यक्ष ने सभी स्कूलों के निरीक्षण का आदेश दिया है।

एक भी मदरसे के खिलाफ नहीं हुई कार्रवाई

बता दें कि राज्य में 419 मदरसे हैं। इनमें से 192 मदरसों को सरकारी सहायता मिलती है। 12 फरवरी, 2023 को तत्कालीन सामाजिक मामलों के मंत्री स्व. चंदनराम दास ने मदरसा के निरीक्षण का आदेश दिया था। जांच के लिए तीन सदस्यीय आयोग भी बनाए गए थे । अधिकारियों को यह पता लगाने का निर्देश दिया गया था कि मदरसों को शिक्षा मंत्रालय से मान्यता प्राप्त है या नहीं। मंत्री ने इस मसले पर एक माह के अंदर रिपोर्ट मांगी थी। मंत्री ने कहा था कि नियमों का उल्लंघन करने वाले मदरसों को बंद कर दिया जायेगा। लेकिन, एक भी मदरसे के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं हुई।

ये भी पढ़ें: UP: दहेज की मांग पूरी न होने पर दारोगा ने प्रेग्नेंट पत्नी को मारी 3 गोलियां, पुलिस विभाग में हड़कंप

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *