छत्तीसगढ़ के सभी सरकारी भवनों में अब गोबर पेंट से होगी पुताई, CM बघेल के इस फैसले की केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने की तारीफ
छत्तीसगढ़: छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने सभी शासकीय विभागों, निगम-मंडलों और स्थानीय निकायों में भवनों के रंग-रोगन के लिए गोबर पेंट का अनिवार्यतः उपयोग करने के निर्देश दिये हैं. केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी ने छत्तीसगढ़ में गोबर से बने प्राकृतिक पेंट का इस्तेमाल विभागीय निर्माणों में करने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के फैसले का स्वागत किया है।
उन्होंने दो अलग अलग ट्वीट में लिखा है, मुख्यमंत्री का यह कदम अभिनंदनीय और स्वागतेय है। दूसरे ट्वीट में लिखा है मैं भी MSME मंत्री रहते हुए इसकी शुरुआत की थी। इससे न केवल पर्यावरण की रक्षा होगी बल्कि रोजगार मुहैया होने के साथ ही किसानों को लाभ होगा। वहीं सीएम भूपेश बघेल ने भी आभार व्यक्त किया है। उन्होंने कहा कि गोधन न्याय योजना की स्वीकार्यता बढ़ती जा रही है। जहां गोबर से हम लोग वर्मी कंपोस्ट, दिया गो कास्ट बना रहे थे। प्राकृतिक पेंट भी हम लोग बनाना शुरू किए हैं।
बता दें कि मुख्यमंत्री बघेल ने मंगलवार को मुख्य सचिव को सभी विभागों, निगम-मंडलों और स्थानीय निकायों को भवनों के रंगरोगन के लिए गोबर पेंट काउपयोग अनिवार्यतः करने के निर्देश जारी करने को कहा है। सीएम बघेल ने कहा है कि गोबर पेंट का उपयोग ग्रामीण अर्थव्यवस्था के सुदृढ़ीकरण और पर्यावरण संरक्षण के लिए महत्वपूर्ण होगा।