Aligarh: AMU के वाइस चांसलर ने दिया इस्तीफा, छात्रों ने मनाया जश्न ए चरागां
Aligarh: अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय के वाइस चांसलर को उत्तर प्रदेश विधान परिषद के सदस्य के तौर पर मनोनित किया गया है। जिसके बाद वाइस चांसलर तारिक मंसूर ने मंगलवार को अपने पद से इस्तीफा दे दिया है। प्रोफेसर तारिक मंसूर ने अपना कार्यकाल खत्म होने से कुछ हफ्ते पहले अपने पद से इस्तीफा दे दिया है।
AMU के वाइस चांसलर का इस्तीफा Aligarh
अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय के वाइस चांसलर तारिक मंसूर ने को अपने पद से इस्तीफा दे दिया है। तारिक मंसूर के इस्तीफा देने से विश्वविद्यालय के छात्रों में खुशी की माहौल देखा जा सकता है। एएमयू में मंगलवार को छात्रों ने कुलपति के रिजाइन करने पर डक पॉइंट पर जश्न ए चरागां का आयोजन किया। आयोजन के दौरान छात्रों ने प्रोफेसर तारिक़ मंसूर को ‘जालिम वाइस चांसलर बता कर नारे बाजी भी की।
वाइस चांसलर के इस्तीफे पर छात्रों ने मनाया जश्न Aligarh
जश्न ए चरागां का आयोजन कर छात्रों ने एएमयू जिंदाबाद और छात्र यूनिटी जिंदाबाद के नारे लगाए। वहीं छात्रों का कहना है कि पहले जब जालिम कुलपति विश्वविद्यालय से रुखसत होता था, तो यहां जश्न का माहौल होता था। अब फिर से उन्हीं पुरानी रिवायत को जिंदा किया जा रहा है। छात्रों के मुताबिक पूर्व कुलपति अब केवल महज एमएलसी है, जिसकी कोई वैल्यू नहीं होती। उनके लिए एएमयू में चिरागा हो रहा है क्योंकि विश्वविद्यालय को उनसे निजात मिल गया है।
AMU के छात्रों ने वाइस चांसलर को बताया जालिम
एएमयू के एक छात्र हैदर ने बताया कि अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय में डिक्टेटरशिप चल रही थी। जिसका वाइस चांसलर तारिक मंसूर के इस्तीफे के साथ खात्मा हो गया। छात्रों ने जश्ने चरागा के रूप में खुशियां मनाया और मिठाइयां भी बांटी गई। विश्वविद्यालय को पूर्व कुलपति तारिक मंसूर से निजात मिलने पर छात्रों ने खुशी दिखाई। एएमयू में ऐसा कम ही देखा गया है कि जब कुलपति कार्यकाल खत्म होने पर कैंपस छोड़ कर जाते हैं तो छात्र फेयरवेल कर विदाई दें। वहीं विश्वविद्यालय के दूसरे छात्र इमरान के मुताबिक पूर्व कुलपति ने केवल छात्रों का नुकसान किया है। CAA-NRC आंदोलन के समय स्टूडेंट के हक को रौंदा गया। छात्रों ने प्रोफ़ेसर तारिक़ मंसूर के कार्यकाल को काला पीरियड तक बता दिया।
ये भी पढ़ें: iQoo Neo 6: 5 हजार की छूट के बाद इतनी सी कीमत में मिल रहा है ये फोन, जानें शानदार फीचर्स