Aligarh: गरीब के आशियाने को दबंगों ने किया आग के हवाले, पढ़िए पूरा मामला

Share

अलीगढ़ के थाना टप्पल क्षेत्र के रामगढ़ी गांव में एक गरीब परिवार बरसों से झोपड़ी में गुजर-बसर कर रहा था। वहीं उसका एक आशियाना था, जब वह अपने छोटे-छोटे पांचों बच्चों को लेकर जंगल में कार्य करने गया तो गरीब की झोपड़ी को खाली देख दबंग लोगों ने झोपड़ी को आग के हवाले कर दिया। इसकी सूचना पीड़ित परिवार को काम कर रहे स्थान पर बताई गई तो वह भागा दौड़ा अपने आशियाने पर आया, लेकिन जब तक गरीब का आशियाना जलकर खाक हो चुका था। इसके बाद घटना सूचना पीड़ित ने 112 नंबर पर दी, जिसकी बाद स्थानीय पुलिस पीड़ित परिवार को थाने लेकर आई। पीड़ित परिवार ने दबंग लोगों के खिलाफ तहरीर दी लेकिन अलीगढ़ के थाना टप्पल पुलिस ने 3 दिन बीत जाने के बाद भी गरीब को न्याय नहीं दिला सकी है।

अलीगढ़ के थाना टप्पल क्षेत्र में आए दिन दबंगों के हौसले देखने को मिल रहे हैं। जहां एक तरफ मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ गरीबों के लिए आशियाना उपलब्ध कराने की बात कह रहे हैं तो वहीं पर अलीगढ़ के जिला अधिकारी इस बात से पीछे दिख रहे हैं। गरीब अपनी एक झोपड़ी को आशियाना बना कर उसमें अपने छोटे-छोटे 5 बच्चों तथा अपनी पत्नी सहित मेहनत मजदूरी कर गुजर बसर कर रहा था लेकिन आग लगने से पहले पीड़ित परिवार मेहनत मजदूरी करने अपने बच्चों सहित गांव के खेतों पर गया था। इसी दौरान दबंगों को मौका मिलते ही दबंग लोगों ने पीड़ित परिवार के आशियाने में आग लगा दी जिसकी सूचना पीड़ित परिवार को लगी तो पीड़ित परिवार तथा उसके साथ 5 नन्हे मुन्ने बच्चे तथा उसकी पत्नी सहित नंगे पांव वहां से भाग गए।

पीड़ित अपने आशियाने को जलता देख मूर्छित अवस्था में गिर गए। गांव के लोगों ने जब तक आग पर काबू पाया तब तक सब जलकर राख हो गया। इतना ही नहीं नन्हे-मुन्ने बच्चों की किताबें तथा उनके स्कूली सामान वह खाट बिस्तर तथा उनके आधार पैन कार्ड तक के जलकर खाक हो गए जिसकी सूचना अलीगढ़ की थाना टप्पल पुलिस पर पीड़ित परिवार ने तहरीर दी लेकिन पुलिस ने कार्रवाई की जगह पीड़ित परिवार को ही धमका कर थाने से बाहर निकाल दिया पीड़ित परिवार 3 दिन से थाने के बाहर चक्कर काट रहा है लेकिन अलीगढ़ की थाना टप्पल पुलिस कार्रवाई करने में असमर्थ नजर आ रही है।

(अलीगढ़ से संदीप शर्मा की रिपोर्ट)

ये भी पढ़ें: मथुरा में रामनवमी पर मस्जिद से सटी दुकानों पर फहराया भगवा, अब होगी कार्रवाई

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *