Aligarh: BJP सांसद की वायरल ऑडियो पर सियासत शुरू, आजाद अधिकार सेना के अध्यक्ष अमिताभ ठाकुर ने की FIR की मांग
Aligarh: अलीगढ़ बीजेपी सांसद सतीश गौतम के वायरल हो रहे संदिग्ध ऑडियो के बाद अब राजनीतिक गलियारों में हलचल मची हुई है. सांसद सतीश गौतम के नाम से वायरल हो रहे कथित ऑडियो में सांसद द्वारा कई तरह की बातें की जा रही है साथ ही दूसरी ओर अलीगढ़ के चर्चित विधायक मलखान सिंह हत्याकांड में मुख्य आरोपियों के नाम भी खुलकर सामने आ रहे हैं।बीजेपी सांसद व प्रत्याशी का कथित ऑडियो वायरल होने के बाद अब राजनीतिक दल आरोप प्रत्यारोप लगना शुरू कर रहे है तो वहीं दूसरी ओर FIR की मांग की जा रही है।
Aligarh: अमिताभ ठाकुर ने की FIR की मांग
अलीगढ़ बीजेपी सांसद सतीश गौतम के वायरल हो रहे कथित ऑडियो को लेकर अब पूर्व आईपीएस व आजाद अधिकार सेना के अध्यक्ष अमिताभ ठाकुर ने अलीगढ़ के भाजपा सांसद व लोकसभा प्रत्याशी सतीश गौतम के कथित ऑडियो रिकॉर्डिंग पर एफआईआर दर्ज कराने की मांग की है। पूर्व आईपीएस व आजाद अधिकार सेना के अध्यक्ष ने बताया है कि उन्होंने डीजीपी यूपी तथा पुलिस कमिश्नर नई दिल्ली को 1 मिनट 12 सेकंड का सतीश गौतम का एक ऑडियो रिकॉर्डिंग भेज कर कार्रवाई की मांग की है।
Aligarh: सागर मंगला ने वायरल ऑडियो पर कही ये बात
वहीं दूसरी ओर अलीगढ़ बीजेपी सांसद/प्रत्याशी सतीश गौतम के वायरल ऑडियो पर अलीगढ़ के बिल्डर/ओजोन सिटी के डायरेक्टर सागर मंगला ने वायरल ऑडियो पर गंभीर आरोप लगाते हुए उक्त ऑडियो को खुद द्वारा रिकॉर्ड करना बताया गया है। सागर मंगला का कहना है कि यह ऑडियो 3 घंटे का है जिसमें यह बातचीत दिल्ली में एक मंत्री के आवास पर हुई थी। सागर मंगला का कहना है कि दिल्ली में एक मंत्री के यहां सागर मंगल के पिता प्रवीण मंगला, सांसद सतीश गौतम व एक मंत्री की बैठक थी। इस दौरान यह बातें सागर मंगला द्वारा रिकॉर्ड की गई जिसमें से 1 मिनट 12 सेकंड का ऑडियो वायरल हुआ है। फिलहाल सांसद सतीश गौतम के वायरल ऑडियो पर सियासत शुरू हो गई है।
रिपोर्ट- अर्जुन देव वार्ष्णेय, अलीगढ़
ये भी पढ़ें- Kaimur: लहसुन की आड़ में नशे का अवैध कारोबार
Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरो को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप