Aligarh News: कोल्ड ड्रिंक की बोतल में दिखा मक्का मदीना, वीडियो वायरल, जानें पूरा मामला
Aligarh News: उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ में एक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। माहे रमजान के पवित्र महीने में कोल्ड ड्रिंक की बोतल में पानी भरने पर और फिर सूरज की तरफ दिखाने पर मक्का-मदीना की पूरी तस्वीर दिखाई दे रही है। ऐसा मुस्लिम समुदाय के लोगों का दावा है।
सोशल मीडिया पर कोल्डड्रिंक की एक बोतल का वीडियो लगातार वायरल हो रहा है। वीडियो में दिखाया जा रहा है कि एक हरे रंग की कोल्डड्रिंक की बोतल को सूरज की रोशनी के सामने करने से उसमें मस्जिद की मीनार जैसी आकृति नजर आ रही है। कोई इस आकृति को अयोध्या की मस्जिद की मीनार बता रहा है, तो कोई मक्का-मदीना की मस्जिद की मीनार बता रहा है और तो कोई ताजमहल के गुम्बद की मीनार बता रहा है।
दुकानदार ने कहा यह
कुलदीप विहार के दुकानदार लक्ष्मण सिंह ने बताया कि ऐसा वीडियो देखकर एक हरे रंग की कोल्डड्रिंक की बोतल लेकर छत पर गया। सूरज की रोशनी के सामने रख कर देखी, तो ऐसी कोई आकृति दिखाई नहीं दी। ऐसे वीडियो केवल व्यूज पाने के लिए होते हैं।
इस तरह से कोल्डड्रिंक की प्लास्टिक की बोतल में सूरज की रोशनी के सामने करने पर मस्जिद की मीनार जैसी आकृति के वीडियो में वैज्ञानिक रूप से दम नजर नहीं आया। सोशल मीडिया पर इस तरह के वीडियो समय-समय पर आते रहते हैं, पर उनमें सच्चाई कम नजर आती है। कुछ लोग ऐसे वीडियो को उन वीडियो से जोड़ रहे हैं, जिनमें गणेश जी दूध पी रहे थे।
अलीगढ़ से संदीप शर्मा की रिपोर्ट
ये भी पढ़ें: Salman Khan ने खरीदी निसान की सबसे महंगी कार, जानें क्या है ऐसा खास