Aligarh: अतिक्रमण करने वालों को नगर आयुक्त ने रडार पर लेकर लगाया 25000 का जुर्माना
अलीगढ़ की साफ सफाई को सुधराने की कवयाद में जुटे अलीगढ़ नगर आयुक्त अमित आसेरी ने अब समन्वय संवाद और सहयोग से आगे बढ़कर अतिक्रमण और गंदगी कर शहर की छवि खराब़ करने वाले लोगो के विरूद्ध दण्डात्मक कार्रवाई करने का मन बना लिया है।
उसी क्रम में आज प्रातः मालगोदाम पर निरीक्षण करने पहुंचे नगर आयुक्त ने सड़क किनारे लगे जाम व अतिक्रमण को देखकर भड़क गए। माल गोदाम पर बने नए फुटपाथ पर बैग जूते कपड़े ताला व अन्य विक्रेताओं के अतिक्रमण के कारण चौराहे पर जाम व सफ़ाई में अवरोध होने पर अवैध अतिक्रमण करने वाले दुकानदारों को जमकर फटकार लगाते हुए ₹15000 का जुर्माना वसूलते हुए अन्य अतिक्रमण करने वाले से 10 हजार का जुर्माना वसूला है।
आपको बता दें इसी दौरान नगर आयुक्त ने मौके पर अपर नगर आयुक्त ऋतु पूनिया को तत्काल ऐसे अवैध अतिक्रमण के विरुद्ध सख्त कार्रवाई करने के निर्देश दिए।
(अलीगढ़ से अर्जुन देव वार्ष्णेय की रिर्पोट)
ये भी पढ़ें: Sambhal: करवा चौथ पर्व पर शख्स ने खुद को आग के हवाले कर सुसाइड का किया प्रयास