Alia Bhatt की बेटी ‘राहा कपूर’ नहीं रखेगी बॉलीवुड में कदम, ‘गंगूबाई’ ने बेटी में देखी ये झलक..
Alia Bhatt Talk About Daughter Raha: आलिया भट्ट की बेटी राहा कपूर नहीं बनेगी एक्ट्रेस,उनकी बेटी न तो डॉक्टर बनेंगी, न इंजीनियर। आलिया ने बताया कि आखिर क्या बनेंगी उनकी बेटी।
आलिया भट्ट इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म रॉकी और रानी की प्रेम कहानी को लेकर चर्चा में है। फिलहाल आलिया फिल्म के प्रमोशन को लेकर बिजी हैं। रणवीर और आलिया की जोड़ी एक बार फिर पर्दे पर देखने को मिलेगी। फिल्म को रिलीज होने में सिर्फ एक ही हफ्ता बचा है। बीती रात मशहूर फैशन डिजाइनर मनीष मल्होत्रा के फैशन शो में रणवीर और आलिया शोस्टॉपर रहें। वहीं फिल्म के प्रमोशन के दौरान जब आलिया से पूछा गया कि उनकी बेटी आगे जाकर क्या बनेगी। तो जानिए आलिया ने क्या जवाब दिया।
क्या बनेगी आलिया भट्ट और रणवीर कपूर की बेटी राहा?
सोशल मीडिया पर एक वीडियो खूब वायरल हो रहा है। जिसमें आलिया भट्ट मुबंई में अपनी फिल्म रॉकी और रानी की प्रेम कहानी के प्रमोशन के दौरान बात कर रही थी। तो उन्हें बेटी राहा को लेकर सवाल पूछा गया कि अपनी बेटी को क्या बनाना चाहेंगी। इस पर आलिया भट्ट ने कहा – मैं उसे घर में तरह-तरह की चीजें करते देखती हूं और कहती हूं कि तू पक्का साइंटिस्ट बनेगी। आलिया को ऐसा क्यों लगता है उन्होंने इस बारे में कुछ नहीं बताया। एक बात तो साफ है कि वह अपनी बेटी को एक्ट्रेस नहीं बनाना चाहती। लेकिन इस बात के लिए आलिया को ट्रोल भी किया जा रहा है।
जानिए क्यों ट्रोल हो रही आलिया भट्ट?
आलिया भट्ट के इंटरव्यू का यह वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। कुछ लोग उन्हें ट्रोल कर रहे हैं। यूजर्स का कहना है कि अभी राहा साल भर की भी नहीं हुई है और आलिया भट्ट ने उसके करियर का फैसला कर लिया है। वहीं कुछ यूजर्स का कहना है कि यदि आज भी पैरेंट्स ही बच्चों का करियर डिसाइड कर रहे हैं तो ‘3 इडियट्स’ जैसी फिल्म का क्या फायदा।