Al-Zawahiri Killed: अमेरिका का 21 साल का इंतजार अब खत्म,अल-कायदा चीफ अल-जवाहिरी अमेरिकी ड्रोन हमले में ढेर

Share

अल जवाहिरी पर 25 मिलियन अमेरिकी डॉलर का इनाम रखा गया था। Al-Zawahiri 9/11 हमले के मुख्य आरोपियों में से था।

Al-Zawahiri
Share

अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन (Joe Biden) ने दावा किया कि अफगानिस्तान (Afghanistan) में अल-कायदा के चीफ अयमान अल-जवाहिरी (Ayman Al-Zawahiri) को उसने मार गिराया है। अमेरिकी अधिकारियों के मुताबिक, अफगानिस्तान की राजधानी काबुल में रविवार की सुबह 6 बजकर 18 मिनट पर पर एक हवाई हमले के दौरान अल-कायदा चीफ अल-जवाहिरी (Al-Zawahiri) को मार गिराया गया।

अल जवाहिरी पर 25 मिलियन अमेरिकी डॉलर का इनाम रखा गया था। अल जवाहिरी 9/11 हमले के मुख्य आरोपियों में से था।इस ड्रोन हमले में तालिबान के 12 अन्य खूंखार आतंकी भी मारे गए हैं।अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन ने कहा कि “अब न्याय मिल गया है और यह आतंकवादी नेता नहीं रहा।” कहा जा रहा है कि जिस समय अमेरिका ने ड्रोन हमला किया, उस समय जवाहिरी बालकनी में खड़ा था और इसी दौरान वह मारा गया।

अल-जवाहिरी कौन था?

बता दें अयमान अल-जवाहिरी (Al-Zawahiri) ने साल 2011 में ओसामा बिन लादेन की मौत के बाद अलकायदा की कमान संभाली थी। जवाहरी को लादेन का बेहद करीबी माना जाता था। उसने दुनिया के कई हिस्सों में आतंकी गतिविधियों को अंजाम देने में मास्टरमाइंड की भूमिका निमाई थी।

1998 में केन्या और तंजानिया में अमेरिकी दूतावासों और 2000 में नौसैनिक जहाज यूएसएस कोल पर बमबारी के लिए भी अमेरिका अल-जवाहिरी को जिम्मेदार ठहराता है।

क्या कहा तालिबान ने?

इधर, अफगानिस्तान की तालिबान सरकार ने इस अमेरिकी ऑपरेशन की कड़ी निंदा की है। फगानिस्तान की तालिबान सरकार के प्रवक्ता जबीउल्लाह मुजाहिद (Zabiullah Mujahid) ने अपनी पहली प्रतिक्रिया में अमेरिकी कार्रवाई की आलोचना की है। जबीउल्लाह ने आगे कहा कि ऐसी कार्रवाई अमेरिका, अफगानिस्तान और क्षेत्र के हितों के खिलाफ है और यह पिछले 20 सालों के विफल अनुभव की पुनरावृत्ति है।इस तरह की कार्रवाई के दोहराव से मौजूदा अवसरों को नुकसान पहुंचेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *