Akhilesh Yadav: सपा अध्यक्ष ने BJP पर फेंकी गुगली, बोले- लगातार गिर रहे विकेट
Lucknow सपा कार्यालय में शुक्रवार को बीजेपी के कई बागी मंत्री और विधायकों ने अधिकारिक रूप से सपा का दामन थाम लिया. सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने उन्हें पार्टी में शामिल कराया. अपने संबोधन में अखिलेश यादव ने बीजेपी को निशाने पर लिया और कहा कि बीजेपी के यूपी में दिन पूरे हो गए हैं. अब यूपी में समाजवाद और अंबेडकर सेना मिलकर सरकार बनाने जा रहे हैं.
बीजेपी ने देश को बर्बाद किया- अखिलेश
बीजेपी को निशाने पर लेते हुए कहा कि प्रदेश ही नहीं बल्कि देश को बीजेपी ने बर्बाद कर दिया. देश में महंगाई चरम सीमा पर पहुंच गई. डीजल पेट्रोल समेत सभी चीजे महंगी हो गई. विधानसभा चुनाव को जीतने के लिए बीजेपी के पास कोई उपलब्धि नहीं है. बीजेपी ने सिर्फ जनता का शोषण किया है.
समाजवाद की ‘गुगली’ से बीजेपी के गिर रहे ‘विकेट’
अखिलेश यादव ने सीएम योगी आदित्यनाथ पर करारा हमला बोलते हुए कहा कि समाजवाद ने बीजेपी पर गुगली फेंकी है. बीजेपी के विकेट लगातार गिर रहे है. योगी आदित्यनाथ ने केवल प्रदेश को मूर्ख बनाने का काम किया है. हिन्दुत्व के नाम पर प्रदेश का बांटने का काम किया है.
अभी लखनऊ छोड़कर चले जाएं बाबा- सपा अध्यक्ष
इस दौरान अखिलेश यादव ने कहा कि जो 10 मार्च को जाने वाले हैं, वह अभी लखनऊ छोड़कर चले जाएं. प्रदेश की जनता अब परिवर्तन चाहती है. बाबा क्रिकेट खेलना नहीं जानते इसलिए बीजेपी के विकेट लगातार गिर रहे हैं. अब बीजेपी की नींद हराम हो गई.