वायु रक्षा प्रणालियों की मजबूती पर फोकस करे वायु सेना : राजनाथ सिंह

नई दिल्ली: रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह (Rajnath Singh) ने गुरुवार को वायुसेना (Air Force) के शीर्ष कमांडरों से कहा कि वे तेजी से बदलते भू-राजनीतिक हालात को परखें और भारत (Bharat) के संदर्भ में उनका मूल्यांकन (Evaluation) भी करें। राजनाथ सिंह ने ऑपरेशनल तैयारियों (Operational Preparedness) को मजबूत करने पर जोर देते हुए कहा कि वायुसेना देश की वायु रक्षा प्रणालियों की मजबूती और ड्रोन के उपयोग पर फोकस करे क्योंकि हवाई युद्ध क्षेत्र में नए ट्रेंड उभर रहे हैं।
नई चुनौतियों से निपटने के लिए तैयार रहना चाहिए
रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह वायुसेना कमांडरों के दो दिवसीय सम्मेलन के उद्घाटन सत्र को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि वैश्विक सुरक्षा परिदृश्य में नई चुनौतियां उत्पन्न हो रही हैं। जिससे निपटने के लिए हमेशा तैयार रहना चाहिए। वायुसेना के कमांडर सम्मेलन में हमास-इजरायल जंग और रूस-यूक्रेन जंग में विभिन्न एरियर प्लेटफॉर्मों के उपयोग का व्यापक विश्लेषण कर रहे हैं।
चीन से लगती सीमा की व्यापक समीक्षा
वायु सेना प्रमुख एयर चीफ मार्शल वी आर चौधरी और अन्य कमांडर चीन से लगती सीमा की सुरक्षा स्थिति की व्यापक समीक्षा कर रहे हैं। खासकर लद्दाख सेक्टर में एलएसी के नजदीक क्षेत्रों में PLA एयरफोर्स द्वारा सैन्य बुनियादी ढांचे के तेजी से विस्तार का।
यह भी पढे़े : International Flying Festival: शिमला में 12 से 15 अक्टूबर तक फ्लाइंग फेस्टिवल, देश-विदेश से प्रतिभागी हो रहे है शामिल