
Agro-industry conclave 2025 : नरसिंहपुर में आयोजित हो रहा कृषि उद्योग समागम (agro-industry conclave) एवं खाद्य प्र-संस्करण उद्यमियों का सम्मेलन जिसका शुभारंभ उप-राष्ट्रपति श्री जगदीप धनखड़ करने जा रहे हैं. इस कार्यक्रम में राज्यपाल श्री मंगुभाई पटेल और मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव शामिल होंगे. यह समागम तीन दिवसस्य का रखा गया है जो 26 से 28 मई तक नरसिंहपुर में चलेगा. इस समागम में नवाचार, निवेश और रोजगार की संभावनाओं के द्वार खोले जा रहे हैं. इस दौरान मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव (Mohan yadav) गन्ना उत्पादक किसानों के हित में शुगर इंडस्ट्री निवेशकों से चर्चा करेंगे. इस चर्चा के बीच निवेशकों को नरसिंहपुर अंचल में शुगर इंडस्ट्रीज की स्थापना और उसके संबंध में राज्य शासन की प्रोत्साहन नीतियों पर चर्चा की जाएगी.
कृषि निवेश से जुड़े समूहों से होगा संवाद
सीएम मोहन यादव (CM Mohan Yadav) विभिन्न योजनाओं के अंतर्गत लाभार्थियों को हितलाभ प्रदान करेंगे साथ ही कृषि निवेश से जुड़े समूहों से भी संवाद किया जाएगा. मध्यप्रदेश में “उद्योग एवं रोजगार वर्ष” के अंतर्गत “कृषि उद्योग समागम 2025” प्रदेश के कृषि क्षेत्र को उद्योग, नवाचार और निवेश से जोड़ने की ऐतिहासिक पहल बनकर सामने आया है. ‘कृषि उद्योग समागम 2025’ का उद्देश्य प्रदेश की कृषि-आधारित अर्थव्यवस्था को प्रोसेसिंग और वैल्यू एडिशन से जोड़ते हुए निवेश, नवाचार और नौकरियों के नए द्वार खोलना है. वहीं अब मध्यप्रदेश अब गेहूं, दलहन, तिलहन, दुग्ध उत्पादन से लेकर एग्री-टेक तक कृषि से जुड़ी संभावनाओं का राष्ट्रीय केंद्र बनता जा रहा है.
यह भी पढ़ें : नरसिंहपुर की चमकेगी किस्मत, कृषि उद्योग समागम का होगा शुभारंभ, उपराष्ट्रपति धनखड़ और सीएम यादव होंगे शामिल
किसानों की आय बढ़ाने को लेकर कई बड़ी नीति
नरसिंहपुर की तुअर दाल को “वन डिस्ट्रिक्ट वन प्रोडक्ट” (One district one product) योजना के तहत राज्य की पहचान के रूप में प्रतिष्ठित किया गया है, जो स्थानीय उत्पादों को वैश्विक बाज़ार से जोड़ने की दिशा में सार्थक कदम है. जिसके चलते समागम नीतिगत घोषणाओं को जमीनी क्रियान्वयन और सामाजिक-आर्थिक परिवर्तन में बदलने का सशक्त उदाहरण बनेगा. नरसिंहपुर अंचल को चीनी उद्योग का केंद्र बनाने की दिशा में कृषि उद्योग समागम बड़ा कदम होगा. समागम स्थल पर एग्री-हॉर्टी एक्सपो के तहत आधुनिक कृषि यंत्र, ड्रोन, एआई आधारित उपकरण, पॉलीहाउस, जैविक व नैनो उर्वरक, दुग्ध एवं गौशाला उत्पाद, और जल कृषि मॉडल प्रदर्शित किए जाएंगे.
किसानों को तकनीकी ज्ञान व परामर्श प्रदान
इतना ही नहीं किसानों के लिए प्राकृतिक व जैविक खेती के लाइव मॉडल भी लगाए जाएंगे. खेती, खाद्य प्र-संस्करण और निर्यात से जुड़े विषयों पर व्याख्यान आयोजित किए जाएगा. समागम में विषय विशेषज्ञों द्वारा किसानों को तकनीकी ज्ञान व परामर्श प्रदान करने के लिये औषधीय फसलों, एफपीओ और निर्यातकों के लिए विशेष नेटवर्किंग सेशन व संगोष्ठियाँ आयोजित की जाएंगी. समागम में 8 विभागों द्वारा कृषि नवाचारों पर आधारित 90 से अधिक स्टॉल लगाए जाएंगे, जो किसानों को आधुनिक तकनीक व सरकारी योजनाओं की जानकारी देंगे.
बता दें कि नरसिंहपुर जिले के किसानों के नवाचारों को एक वीडियो क्लिप्स के माध्यम से भी दिखाया जाएगा. त्रि-दिवसीय कृषि उद्योग समागम में जनप्रतिनिधि, कृषि उद्यमी, निर्यातक समूह के प्रतिनिधि, कृषि नवाचार कंपनियां, एफपीओ, किसान संगठन और बड़ी संख्या में किसान भाई एक साथ नजर आएंगे.
Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप