Jawan: Pathaan की शानदार सक्सेस के बाद जवान की शूटिंग में जुटे शाहरुख खान, सोशल मीडिया पर वायरल हुई तस्वीरें

Jawan Poster - Image Credit : Instagram.
Jawan: शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) ने पठान (Pathaan) फिल्म से 4 साल के बाद सिल्वर स्क्रीन पर वापसी की और फैंस ने उनकी फिल्म को ढेर सारा प्यार दिया। इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर तहलका मचा दिया और दुनिया भर में अब तक यह फिल्म 634 करोड रुपए कमा चुकी है। पठान फिल्म की शानदार सक्सेस के बाद अब शाहरुख खान अपनी आने वाली फिल्म जवान की शूटिंग में डट गए हैं। इस की कुछ झलक सोशल मीडिया पर देखने को मिली।
जवान की शूटिंग में डटे शाहरुख खान
पठान के बाद अब शाहरुख खान जवान (Jawan) की शूटिंग में जुट गए हैं। सोशल मीडिया पर उनकी कुछ तस्वीरें भी जमकर वायरल हो रही हैं। फोटो में शाहरुख खान ब्लैक ड्रेस में नजर आ रहे हैं वहीं उन्होंने चेहरे पर पट्टियां बंधी हुई हैं साथी लंबे बाल भी नजर आ रहे हैं। शाहरुख खान का यह लुक उनके जवान के पोस्टर से काफी मिलता-जुलता है। शाहरुख खान की यह फोटो इंस्टाग्राम पेज इंसटैंट बॉलिवुड ने शेयर की है। इस फोटो पर फैंस अपनी अलग-अलग प्रतिक्रियाएं भी दे रहे हैं और काफी एक्साइटेड हो रहे हैं।
इस दिन रिलीज होगी जवान
शाहरुख खान की फिल्म जवान 2 जून 2023 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। इस फिल्म में शाहरुख खान के साथ साउथ एक्ट्रेस नयनतारा और विजय सेठूपति अहम भूमिका में नजर आएंगे। शाहरुख की इस फिल्म में साउथ सुपरस्टार विजय थलापति एक स्पेशल अपीयरेंस में नजर आएंगे। खबर यह भी है कि दीपिका पादुकोण भी इसमें कैमियो करती दिखाई देंगी।
पठान ने तोड़ा ब्रह्मास्त्र का रिकॉर्ड
शाहरुख खान की फिल्म पठान (Pathaan) ने साउथ की बड़ी फिल्मों के साथ-साथ ब्रह्मास्त्र का भी रिकॉर्ड तोड़ दिया है। आपको बता दें कि ब्रह्मास्त्र ने इंडियन बॉक्स ऑफिस (Box Office) पर 257.44 करोड़ रुपए का कलेक्शन किया था। वर्ल्ड वाइड स्नेह 430 करोड़ रुपए कमाए थे। वही ब्रह्मास्त्र 1 हफ्ते के अंदर ही 300 करोड़ का आंकड़ा पार कर चुकी है और वर्ल्ड वाइड कलेक्शन में 600 करोड़ तक पहुंच चुकी है।
ये भी पढ़ें: जानें “Kiara-Siddharth” की शादी का शाही प्लान