ज्ञानवापी सर्वे: एडवोकेट कमिश्नर अजय मिश्रा बोले- मैं निर्दोष हूं, साजिश रची गई…

ajay kumar mishra
Varansi की चर्चित ज्ञानवापी मस्जिद Gyanvapi Masjid के Survey सर्वे से एडवोकेट कमिश्नर अजय कुमार मिश्रा Ajay Kumar Mishra को सर्वे के काम से हटा दिया गया. सर्वे से हटाने के बाद अजय मिश्रा ने कहा कि मेरी कोई गलती नहीं है. मुझे धोखा दिया गया है. ये धोखा फोटोग्राफर ने दिया. मेरी ईमानदार छवि का फायदा उठाया गया. जिससे मैं बहुत दुखी हूं.
मैं निर्दोष हूं- अजय मिश्रा
आगे, अजय कुमार मिश्रा ने कोर्ट के फैसले को लेकर कहा कि ‘मैंने कुछ गलत नहीं किया है. मैंने तो विश्वास किया और मुझे धोखा मिला. उसमें मैं क्या कर सकता हूं…? मैंने फोटोग्राफर को रखा, उसने धोखा दिया है. एडवोकेट विशाल सिंह से भी ऐसी उम्मीद नहीं थी. विशाल सिंह की शिकायत पर मुझे हटाया गया हूं. उन्होंने भी मुझे धोखा दिया है.
मेरा फायदा उठाया गया- एडवोकेट कमिश्नर
एडवोकेट कमिश्नर मिश्रा ने कहा कि मेरे भरोसेमंद स्वभाव का फायदा उठाया है. उन्होंने कहा, ‘हमने 16 मई की रात 12 बजे तक साथ बैठकर रिपोर्ट तैयार की थी. मुझे नहीं पता था कि विशाल सिंह मेरे खिलाफ साजिश कर रहे हैं. मैं वास्तव में दुखी हूं और इस बात का कष्ट रहेगा कि अपनी महत्वाकांक्षा पूरी करने के लिए विशाल सिंह ने हमें नीचा दिखाया.
वहीं, उन्होंने ज्ञानवापी सर्वे को लेकर कहा कि सर्वे की कार्रवाई को लेकर मैं संतुष्ट हूं. कोर्ट ने जो उचित समझा है, वह कोर्ट ने किया है. मैं सर्वे के बारे में कुछ भी नहीं बोलूंगा, मैं कानून का उल्लंघन नहीं कर सकता. मैंने पूरे सर्वे के दौरान कोर्ट के आदेश का पालन किया. साजिश कर मुझे हटाया गया.
विशाल सिंह का पलटवार
वहीं, अजय मिश्रा के बयान पर एडवोकेट कमिश्नर विशाल सिंह ने पलटवार करते हुए कहा कि, मैंने अजय कुमार मिश्रा को हटाने के लिए कोई टिप्पणी नहीं की, बस स्थिति को स्पष्ट करने के लिए कहा था. अजय कुमार मिश्रा ने कोई गलती नहीं की थी. वो हमारे भाई की तरह हैं, हमेशा भाई रहेंगे. जल्द ही हम दोनों गलतफहमी को खत्म करके एक साथ रिपोर्ट को कोर्ट में पेश करेंगे.