पाकिस्तानी सीमा हैदर के सपोर्ट में आए एक्टर हुमांयु सईद बोले – ‘ये सब होता रहता है’

सीमा हैदर को पाकिस्तानी एक्टर ने किया सपोर्ट

सीमा हैदर को पाकिस्तानी एक्टर ने किया सपोर्ट

Share

Seema Haider: पाकिस्तानी सीमा हैदर और सचिन मीना की पूरे देश में चर्चा छाई हुई है। सुरक्षा एजेंसिया लगातार पूछताछ कर रही है। वहीं सीमा और सचिन के प्यार और शादी पर पाकिस्तानी एक्टर ने कहा है कि ऐसा होता रहता है।

सचिन और सीम की लवस्टोरी को लेकर इन दिनों खूब हंगामा हो रहा है। वहीं अब इस हंगामे पर पाकिस्तानी एक्टर हुमायूं सईद ने कहा है कि ये सब बकवास है। ये सब होता रहता है कोई बड़ी बात नहीं है।

हुमायूं सईद ने कहा, ‘भारत में मेरे बहुत अच्छे दोस्त हैं जिन्हें प्यार हुआ शादी की, उनकी वाइफ पाकिस्तानी हैं। पाकिस्तान में भी ऐसी कई ख्वातिन (महिलाएं) हैं जिनके हसबैंड इंडियन हैं। कई सारे लोग हैं जिनके भारत में रिश्तेदार हैं। ये सब होता रहता है।’

एक्टर ने ये भी बताया कि उनका जन्म कराची में हुआ है लेकिन पिता का भारत से खास रिश्ता है और उनके पिता इंदौर में पैदा हुए। हुमांयू ने आगे कहा कि सोशल मीडिया के कारण आजकल बहुत बातें फैल जाती हैं। सोशल मीडिया के दौर में किसी खबर को कोई भी रंग दिया जा सकता है। किसी ने गलत बात कर दी तो वो उछाल दी जाती है। जो गलत बात होती है वो ज्यादा दूर तक जाती है। और जो पॉजिटिव बात होती है वो दब जाती है। मैं यही कहूंगा कि ये सब बकवास है।

वहीं हुमायूं ने इंडिया पाकिस्तान में एक्टर्स के बैन पर भी बात की। उन्होंने कहा कि दोनों देशो के आर्टिस्ट तो मिलकर काम करना चाहते हैं लेकिन राजनीति की वजह से ऐसे हालात आ जाते हैं। हुमायूं का कहना है कि काम भले ही साथ ना कर पाएं लेकिन लोगों का एक दूसरे से मिलना जुलना नहीं बंद होना चाहिए।

एक्टर का कहना है, ‘यहां इवेंट हो रहा हो तो सलमान, शाहरुख, अक्षय आएं मिले, उन्हें इज्जत मिले। मैं वहा जाउं तो इज्जत मिले। साथ काम करना पॉसिबल नहीं है तो कोई बात नहीं। लेकिन ज्यादा जरुरी है कि हम एक दूसरे के काम की तारीफ कर सकें।‘

ये भी पढ़ें: एक्ट्रेस आलिया भट्ट की बेटी ‘राहा’ बनेगी साइंटिस्ट

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

अन्य खबरें