Accident: नैनीताल में दर्दनाक सड़क हादसा, 5 लोगों ने गवाई जान

Accident: उत्तराखंड के नैनीताल के कोटाबाग इलाके से सड़क हादसे की खबर सामने आई है। इस दर्दनाक हादसा में पांच लोगों की मौत की खबर है। हादसे को लेकर वरीय पुलिस अधीक्षक नैनीताल प्रहलाद नारायण मीणा ने जानकारी दी कि मौके पर पुलिस मौजूद है और बचाव कार्य चलाया जा रहा है। बता दें कि यह घटना कोटाबाग इलाके के मोटर मार्ग पर हुआ है।
Accident: 500 मीटर गहरी खाई में जा गिरी
मिली जानकारी के अनुसार कार 500 मीटर गहरी खाई में जा गिरी, जिसमें 5 लोगों की मौत हो गई। हलांकि कार सवार लोगों की संख्या के बारे में जानकारी स्पष्ट नहीं है। घटनास्थल पर पुलिस टीम के साथ एसपी क्राइम नैनीताल उपस्थित थे।
लोगों का किया जा रहा वेरिफिकेशन
जानकारी के अनुसार गाड़ी दिल्ली नंबर की है लेकिन इसमें बैठे सभी लोग स्थानीय बताए जा रहे हैं। पुलिस फिलहाल उनके पते के अनुसार वेरिफिकेशन कर ही है। इसके लिए पुलिस लोगों से बातचीत कर रही है।
ये भी पढ़ें- UP Crime: इस्लाम के नाम पर खूनी खेल, मामूली कहासुनी में काटी बस कंडक्टर की गर्दन