Bihar News: शेखपुरा में हुआ सड़क हादसा, घायल किशोर की मौत

Accident in Shekhpura

Accident in Shekhpura

Share

Accident in Shekhpura: शेखपुरा में सड़क हादसे में एक किशोर घायल हो गया। उसे गंभीर हालत में अस्पताल लाया गया। यहां चिकित्सकों ने उसे परीक्षण के बाद मृत घोषित कर दिया। परिजनों की घटना की सूचना देर से मिली। परिजनों का कहना है कि जिस ई-रिक्शे से घायल किशोर को लाया गया। वहीं रिक्शा दुर्घटनाग्रस्त हुआ था। वहीं हादसा किस वजह से हुआ इस बात की पुष्टि नहीं हो पाई है।

एक घंटे बाद परिजनों को मिली सूचना

घटना शेखपुरा के सदर थाना क्षेत्र अंतर्गत शेखपुरा-चेवाड़ा सड़क मार्ग की है। यहां 13 वर्षीय किशोर को घायल अवस्था में एक ई रिक्शा चालक द्वारा लाया गया। जिसे जांच के उपरांत चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया। घटना के करीब 1 घंटे के बाद मृतक के परिजनों को मोबाइल के माध्यम से घटना की सूचना मिली। इसके पश्चात मृतक के परिजन सदर अस्पताल पहुंचे और मृतक की पहचान नगर परिषद के गोल्डन चौक निवासी सरवन कुमार साव के पुत्र रोबी कुमार उर्फ शांतनु(13) के रूप में की।

परिजनों ने किया फोन तो लगा पता

वही सरदार अस्पताल पहुंची मृतक की मां एवं परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल हो गया। मृतक दो भाइयों में छोटा था। घटना के संबंध में मृतक के पिता श्रवण कुमार साव ने बताया कि मृतक दोपहर 12 बजे के बाद खाना खाने के बाद घर से निकला। जब वह काफी देर तक घर नहीं लौटा तो उसके मोबाइल पर फोन किया तो किसी अज्ञात शख्स ने फोन उठाया और बताया कि आपके पुत्र के साथ दुर्घटना हो गई है। आप सदर अस्पताल पहुंचे।

आठवीं का छात्र था मृतक

उन्होंने बताया कि जब हम लोग यहां पहुंचे तो वह मृत अवस्था में मिला। वहीं मृतक के बड़े भाई राजकुमार ने बताया कि वह शेखपुरा के ही एक निजी विद्यालय में आठवीं का छात्र था और वह इस विद्यालय में पढ़ने वाले नवमी के छात्र से मिलने चेवाड़ा थाना क्षेत्र अंतर्गत चकंदरा गांव जा रहा था।

परिजन का दावा, ई-रिक्शा से हुई दुर्घटना

उन्होंने बताया कि जो ई रिक्शा वाला इसको सदर अस्पताल छोड़कर भाग गया। उसका वाहन ही दुर्घटनाग्रस्त हुआ था और वह राहगीरों के दबाव में अस्पताल तक पहुंचाने आया था। जिसकी पुष्टि साथ आए दो बाइक सवारों ने की थी।

रिपोर्टः रवि शंकर कुमार, संवाददाता, शेखपुरा, बिहार

ये भी पढ़ें: शहीदों की ये वीर भूमि अपनेआप में बहुत धनवान- राज्यपाल, बिहार

Follow us on: https://twitter.com/HindiKhabar

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *