AAP किसानों पर हुए अत्याचार के खिलाफ 31 अगस्त को करेगी जिला स्तरीय धरना प्रदर्शन: कुलतार सिंह संधवां

चंडीगढ़: करनाल में शांतिपूर्वक धरना दे रहे किसानों पर पुलिस द्वारा किए गए अत्याचार के खिलाफ आम आदमी पार्टी पंजाब की ओर से 31 अगस्त मंगलवार को हरियाणा की खट्टर सरकार तथा केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार के खिलाफ राज्य में जिला स्तर पर रोष प्रदर्शन करेगी तथा किसानों के समर्थन में डिप्टी कमिश्नर के माध्यम से भारत सरकार को मांग पत्र भेजेगी।
मोदी और खट्टर सरकार तालिबानी हथकंडे अपनाकर किसानों की आवाज को चाहती है दबाना: संधवां
सोमवार को यहां पार्टी कार्यालय से जारी एक बयान में आप के किसान विंग पंजाब के अध्यक्ष और विधायक कुलतार सिंह संधवां ने कहा, हरियाणा के करनाल में किसानों पर पुलिस द्वारा किए गए बर्बरतापूर्वक व्यवहार के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर जिम्मेदार हैं। उन्होंने कहा कि मोदी और खट्टर सरकार तालिबानी हथकंडे अपनाकर किसानों की आवाज को दबाना चाहती है । उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर के आदेश पर हरियाणा पुलिस द्वारा किए गए लाठीचार्ज में एक किसान की मौत गई है तथा 10 से अधिक किसान गंभीर रूप से घायल हो गए हैं।
आम आदमी पार्टी शुरू से किसानों, मजदूरों तथा आम जनता के हितों की लड़ाई लड़ती आ रही
विधायक कुलतार सिंह संधवां ने कहा कि आम आदमी पार्टी शुरू से किसानों, मजदूरों तथा आम जनता के हितों की लड़ाई लड़ती आ रही है। इसलिए, आप 31 अगस्त को पूरे पंजाब के जिला प्रशासनिक परिसरों के सामने नरेंद्र मोदी और मनोहर लाल खट्टर की सरकार के खिलाफ विरोध प्रदर्शन करेगी और उपायुक्तों को मांग पत्र सौंपेगी।
उन्होंने कहा कि इन मांग पत्रों के माध्यम से भारत सरकार से मांग की जाएगी कि करनाल में किसानों पर लाठीचार्ज का आदेश देने वाले एसडीएम और पुलिस अधिकारियों को तत्काल बर्खास्त किया जाए और उनके खिलाफ हत्या का मामला दर्ज किया जाए ताकि भविष्य में कोई भी अधिकारी-कर्मचारी अपने सियासी आकाओं को खुश करने के लिए आम नागरिक पर अत्याचार करने से पहले दस बार सोचे। आप नेता ने मांग की कि इस अत्याचार के लिए मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर सरकार सहित पूरी भाजपा को अन्नदाता से सार्वजनिक रूप से माफी मांगनी चाहिए। रिपोर्ट- ईशा