Election 2024: AAP ने जारी की उम्मीदवारों की सूची, पंजाब से इन 4 उम्मीदवारों उतारा मैदान में
Election 2024: लोकसभा चुनाव को लेकर पहले चरण में 19 अप्रैल मतदान किए जाएंगे. जिसको लेकर सभी पार्टियां ताबड़तोड़ रैलियां कर रही हैं. इस बीच मंगलवार (16 अप्रैल) को आम आदमी पार्टी ने पंजाब में आगामी लोकसभा चुनावो को लेकर 4 उम्मीदवारों की सूची जारी कर दी है.
Election 2024: आप ने जारी की 4 उम्मीदवारों की सूची
आम आदमी पार्टी ने मंगलवार (16 अप्रैल) को पंजाब में आगामी लोकसभा चुनावो को लेकर 4 उम्मीदवारों की सूची जारी कर दी है. जारी की गई इस सूची में 4 उम्मीदवारों के नामों की घोषणा की गई है. बता दें कि पार्टी ने जगदीप सिंह काका बराड़ फिरोजपुर से, अमनशेर सिंह (शेरी कलसी) गुरदासपुर से, पवन कुमार टीनू जालंधर से और अशोक पाराशर पप्पी लुधियाना से चुनावी मैदान में उतारा है. बता दें कि पवन टीनू कुछ दिन पहले ही अकाली दल छोड़कर AAP में शामिल हुए थे
Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरो को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप