
Punjab Agriculture Reform : पंजाब के कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री श्री गुरमीत सिंह खुड्डियां ने राज्य के किसानों और कृषि उद्यमियों को अधिक सहयोग प्रदान करने के उद्देश्य से लुधियाना के लाडोवाल स्थित मेगा फूड पार्क का दौरा किया. इस दौरान उन्होंने वहां स्थापित आधारभूत सुविधाओं और औद्योगिक इकाइयों का निरीक्षण किया, जिससे कृषि क्षेत्र में नवाचार और विकास को बढ़ावा देने की उनकी प्रतिबद्धता स्पष्ट हुई.
पंजाब एग्रो इंडस्ट्रीज कॉरपोरेशन की परियोजनाओं की समीक्षा
मंत्री ने पंजाब एग्रो इंडस्ट्रीज कॉरपोरेशन (पीएआईसी) की चल रही और प्रस्तावित परियोजनाओं की विस्तृत समीक्षा की. उन्होंने अधिकारियों को कृषि क्षेत्र के समग्र विकास और समृद्धि को प्रोत्साहन देने वाली पहलों पर ध्यान केंद्रित करने के निर्देश दिए. इस समीक्षा में मेगा फूड पार्क की हब और स्पोक मॉडल आधारित संरचना पर विशेष जोर दिया गया, जिसमें लुधियाना में सेंट्रल प्रोसेसिंग सेंटर (सीपीसी) और होशियारपुर, अमृतसर, अबोहर, और तलवंडी साबो में प्राइमरी प्रोसेसिंग सेंटर (पीपीसी) शामिल हैं.
फूड प्रोसेसिंग उद्योगों के साथ संवाद
दौरे के दौरान, श्री खुड्डियां ने गॉदरेज टायसन फूड्स, डेलमॉन्ट फूड्स, आनंद करतार बेकरी, एसजीएम बायोफूड्स, इस्कॉन बालाजी फूड्स, और संत फूड्स जैसे प्रमुख फूड प्रोसेसिंग उद्योगों के प्रतिनिधियों से मुलाकात की. इन प्रतिनिधियों ने राज्य सरकार द्वारा प्रदान की जा रही रियायतों और प्रोत्साहनों पर संतुष्टि व्यक्त की, जो कृषि आधारित उद्यमिता को बढ़ावा देने में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहे हैं.
साइलेज और चारा प्रोसेसिंग कॉम्प्लेक्स का निरीक्षण
मंत्री ने साइलेज और चारा प्रोसेसिंग कॉम्प्लेक्स का भी दौरा किया, जहां उन्होंने फसल कटाई, प्रोसेसिंग, और बेलिंग के लिए नवीनतम कृषि मशीनरी और तकनीकों का अवलोकन किया. एक पायलट प्रोजेक्ट के तहत अल्फाल्फा (लूसर्न) की खेती और हे-मेकिंग (फूस बनाना) का प्रदर्शन किया गया. इस प्रोजेक्ट में डेयरी फार्मों, घोड़ों, और पशुपालन के लिए अल्फाल्फा के पोषण लाभों और इसकी बढ़ती घरेलू व निर्यात मांग को उजागर किया गया.
भविष्य की योजनाएं और टिकाऊ कृषि
अधिकारियों ने मंत्री को भविष्य की योजनाओं के बारे में जानकारी दी, जिसमें हर मौसम में कटाई योग्य और उन्नत तकनीकों के साथ बरसाती मक्का और नेपियर घास की खेती को बढ़ावा देने का सुझाव शामिल था. इन योजनाओं का उद्देश्य टिकाऊ कृषि प्रथाओं को बढ़ावा देना और किसानों की आय में वृद्धि करना है.

सरकार का समर्थन और प्रशंसा
कैबिनेट मंत्री ने पंजाब एग्रो की आधुनिक और टिकाऊ कृषि समाधानों तथा उन्नत बुनियादी ढांचे के विकास में अग्रणी प्रयासों की सराहना की. उन्होंने आश्वासन दिया कि राज्य सरकार किसानों और कृषि उद्यमियों को लाभ पहुंचाने वाली वर्तमान और भविष्य की परियोजनाओं को पूर्ण समर्थन प्रदान करेगी. इस अवसर पर खाद्य प्रसंस्करण विभाग की प्रमुख सचिव राखी गुप्ता भंडारी, पीएआईसी की एमडी हरगुणजीत कौर, और अन्य वरिष्ठ अधिकारी व कृषि-उद्योग क्षेत्र के प्रतिनिधि उपस्थित थे.
लुधियाना मेगा फूड पार्क का यह दौरा पंजाब सरकार की उस दृष्टि को रेखांकित करता है, जिसमें किसानों और कृषि उद्यमियों को आधुनिक तकनीकों और बुनियादी ढांचे के माध्यम से सशक्त बनाया जाए. यह कदम न केवल कृषि क्षेत्र में नवाचार को बढ़ावा देगा, बल्कि रोजगार सृजन और आर्थिक विकास में भी महत्वपूर्ण योगदान देगा.
यह भी पढ़ें : पंजाब में शिक्षा क्रांति : स्कूल शिक्षा मंत्री का दावा, बदल रही सरकारी स्कूलों की सूरत…
Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप