
Government Jobs : भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 16वें रोज़गार मेले के तहत देश के 47 स्थानों पर वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से संवाद किया. इस अवसर पर 51,000 से ज्यादा युवाओं को सरकारी नौकरियों के लिए नियुक्ति पत्र भी प्रदान किए गए है. अपने संबोधन में प्रधानमंत्री ने युवाओं को राष्ट्र का निर्माता बताते हुए कहा कि इन नियुक्तियों की प्रक्रिया “बिना पर्ची, बिना खर्ची” के सिद्धांत पर आधारित है.
क्या है रोज़गार मेला?
प्रधानमंत्री मोदी ने बताया कि ‘रोज़गार मेला’ ऐसा मंच है जो युवाओं की चयन प्रक्रिया और भर्ती को तेज करता है. इस मेले की शुरुआत 22 अक्टूबर 2022 को हुई थी और तब से लेकर अब तक इसके माध्यम से 10 लाख से अधिक युवाओं को सरकारी नौकरियाँ प्रदान की जा चुकी हैं. इन चयनित युवाओं की नियुक्ति रेल मंत्रालय, गृह मंत्रालय, डाक विभाग, स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय, वित्तीय समावेशन और औद्योगिक विकास जैसे प्रमुख क्षेत्रों में की गई है.
‘विकसित भारत’ का लक्ष्य
इतना ही नहीं पीएम मोदी ने कहा कि विभाग भले ही अलग-अलग हों, लेकिन सभी राष्ट्र सेवा का ही हिस्सा हैं. चाहे आप रेलवे में कार्य करें, डाक जैसी सेवाएं गांव-गांव तक पहुंचाएं, या फिर स्वास्थ्य मिशन का हिस्सा बनें. आपका हर प्रयास ‘विकसित भारत’ के निर्माण में योगदान करता है.
विकसित भारत के संकल्प से जुड़ेंगे युवा – पीएम मोदी
प्रधानमंत्री ने कहा कि आने वाले 20 से 25 साल भारत के लिए अत्यंत महत्वपूर्ण हैं. इस अवधि में युवा अपने करियर को विकसित भारत के लक्ष्य से जोड़ेंगे. उन्होंने अंतरराष्ट्रीय श्रम संगठन (ILO) की रिपोर्ट का भी उल्लेख करते हुए बताया कि बीते कुछ वर्षों में 90 करोड़ से अधिक नागरिकों को विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं से जोड़ा गया है, जिससे सामाजिक सुरक्षा तो बढ़ी ही है, साथ ही लाखों लोगों को रोजगार भी मिला है.
निजी क्षेत्र में भी रोज़गार के अवसर तलाशें – पीएम मोदी
प्रधानमंत्री मोदी ने युवाओं को सरकारी नौकरियों के साथ-साथ निजी क्षेत्र में भी रोजगार के अवसर खोजने के लिए प्रेरित किया. उन्होंने हाल ही में मंज़ूर की गई ‘रोज़गार से जुड़ी प्रोत्साहन योजना’ का जिक्र किया, जिसके तहत नौकरी पाने वाले युवाओं को 15,000 रुपये की सहायता दी जाएगी. इस योजना के लिए सरकार ने 1 लाख करोड़ रुपये का बजट निर्धारित किया है, जिससे लगभग 3.5 करोड़ नए रोजगार अवसर सृजित होने की संभावना है.
आईजीओटी कर्मयोगी पोर्टल के ज़रिए ट्रेनिंग
प्रधानमंत्री ने यह भी बताया कि रोजगार मेले में नियुक्त किए गए युवाओं को आईजीओटी कर्मयोगी पोर्टल के माध्यम से 1,400 से अधिक ई-लर्निंग कोर्स की सुविधा दी जाएगी, जिससे वे कौशल विकास कर सकें और राष्ट्र निर्माण में प्रभावी भूमिका निभा सकें.
यह भी पढ़ें : दिल्ली में चार मंजिला इमारत गिरी: केजरीवाल और आतिशी भावुक, मलबे में कई जिंदगियां दबीं!
Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप