बड़ी ख़बरराष्ट्रीय

12 जुलाई को मोदी सरकार का बड़ा धमाका! 51,000 युवाओं को मिलेंगी सरकारी नौकरियां – जानिए कैसे मिलेगा आपको भी मौका!

Rojgar Mela 2025 : प्रधानमंत्री मोदी शनिवार 12 जुलाई की सुबह 11 बजे वीडियो कॉन्फ़्रेंसिंग के जरिए 16वें रोजगार मेले से जुड़ेंगे. इस मौके पर 51,000 से अधिक नव‑नियुक्त युवाओं के इन‑बॉक्स में डिजिटल नियुक्ति पत्र पहुंचेंगे. इस दौरान अलग-अलग सरकारी विभागों और संगठनों में नियुक्त किए गए 51 से अधिक युवाओं को नियुक्ति पत्र सौंपे दिए जाएंगे. प्रधानमंत्री कार्यालय की ओर से शुक्रवार को इसकी जानकारी दी गई है.


47 शहर, एक साथ भर्ती

कार्यक्रम देश के 47 केन्द्रों पर आयोजित होगा और नियुक्तियां सीधे केंद्र सरकार के मंत्रालयों व विभागों में होंगी. प्रमुख विभाग:

  • रेल मंत्रालय
  • गृह मंत्रालय
  • डाक विभाग
  • स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण
  • वित्तीय सेवा विभाग
  • श्रम व रोजगार मंत्रालय

क्यों खास है यह पहल?

  • मिशन मोड भर्ती: 22 अक्टूबर 2022 को शुरू हुई इस पहल ने अब तक 10 लाख+ नियुक्ति पत्र जारी किए.
  • तेज सरकारी सेवाएं: रिक्तियाँ भरने से स्कूल, अस्पताल, रेलवे स्टेशन और पुलिस थाने जैसी सेवाएँ तेज़ और बेहतर हुई हैं.
  • युवा सशक्तीकरण: सरकारी नौकरी का भरोसा, स्थिर आय और समाज‑निर्माण में सहभागिता – युवाओं के लिए तिहरा लाभ.
वर्षमेलों की संख्याजारी नियुक्ति पत्र
202242,20,000+
202374,50,000+
202443,00,000+
2025*1 (अब तक)51,000+

2025 का आंकड़ा 12 जुलाई के मेले तक का है.


जानें क्या है सरकार का लक्ष्य

सरकार का लक्ष्य अगले दो वर्षों में 20 लाख सरकारी रिक्तियों को भरने का है। युवाओं को सलाह है कि वे

  1. ऑफर‑लैटर ई‑मेल और रोजगार मेला पोर्टल चेक करें.
  2. दस्तावेज़ सत्यापन की तिथि‑समय नोट करें.
  3. Induction कोर्स पूरा कर समय पर जॉइनिंग रिपोर्ट दें.

कैसे मिलेगा आपको भी मौका?

अगर आप भी आने वाले रोजगार मेलों में शामिल होकर सरकारी नौकरी पाना चाहते हैं, तो इन 5 आसान स्टेप्स को फॉलो करें:

1. रोजगार मेला पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन करें

दरअसल सरकार द्वारा आयोजित रोजगार मेलों में हिस्सा लेने के लिए सबसे पहले आपको राष्ट्रीय करियर सेवा (NCS) या संबंधित विभाग की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर अपना रजिस्ट्रेशन करना होगा.

2. अपनी प्रोफाइल को अपडेट और पूरा रखें

साथ ही फार्म भरते समय शिक्षा, अनुभव, स्किल्स और आधार जैसी जानकारी पूरी तरीके से सही भरें. अगर आपने पहले से रजिस्ट्रेशन कर रखा है, तो लॉगिन करके प्रोफाइल अपडेट करें.

3. रोजगार मेले की सूचनाएं समय पर पाएं

जिसके बाद NCS पोर्टल या रोजगार विभाग की साइट पर “Upcoming Job Fairs” सेक्शन चेक करें. राज्य और जिले के हिसाब से मेला लोकेशन और तिथि जानें.

4. दस्तावेज तैयार रखें

आधार कार्ड

मार्कशीट्स

पासपोर्ट साइज फोटो

अनुभव प्रमाण पत्र (यदि हो)

इन दस्तावेजों के साथ मेला स्थल पर जाएं.

5. इंटरव्यू और जॉब ऑफर पर तुरंत प्रतिक्रिया दें

कई मेलों में ऑन स्पॉट इंटरव्यू होते हैं. चयन होने पर डिजिटल नियुक्ति पत्र मिलता है, जिसे सत्यापन के बाद नियमित नौकरी में बदला जाता है.

आधिकारिक आंकड़ों की मानें तो पूरे देश में आयोजित ‘रोजगार मेलों’ के माध्यम से 10 लाख से अधिक नियुक्ति पत्र पहले ही वितरित किए जा चुके हैं. जिसको देखते हुए माना जा रहा है कि यह कार्यक्रम युवाओं के उज्जवल भविष्य की दिशा में सरकार की प्रतिबद्धता का प्रतीक है. गौरतलब है कि रोजगार मेला 2025 न सिर्फ नियुक्ति पत्र बांट रहा है, बल्कि भारत के युवाओं में भरोसे और अबसर का बीज भी बो रहा है.

यह भी पढ़ें : NSA अजीत डोभाल ने कहा- ऑपरेशन सिंदूर से भारत को कोई नुकसान…

Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र,  बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप

Related Articles

Back to top button