Punjab

मंत्री लाल चंद कटारूचक्क द्वारा ई-केवाईसी प्रक्रिया को पूरा करने के लिए डीएफएससीज को जंगी स्तर पर काम करने के निर्देश

Punjab News : योग्य लाभार्थियों को बिना किसी रुकावट के मुफ्त राशन (गेहूँ) मिलते रहने को यकीनी बनाने के लिए ई-केवाईसी प्रक्रिया को जल्द से जल्द मुकम्मल करने की महत्ता पर जोर देते हुये खाद्य, सिविल सप्लाई और उपभोक्ता मामले के मंत्री लाल चंद कटारूचक्क ने आज जिला खाद्य सप्लाई कंट्रोलरों ( डीऐफऐससीज़) को अपने- अपने अधिकार क्षेत्रों में इस प्रक्रिया को जंगी स्तर पर पूरा करने के सख्त निर्देश जारी किये हैं.

कैबिनेट मंत्री को अवगत करवाया गया

डीऐफऐससीज के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के द्वारा समीक्षा मीटिंग के दौरान कैबिनेट मंत्री को अवगत करवाया गया कि राज्य के कुल 1.57 करोड़ लाभार्थियों में से 1.25 करोड़ लाभर्थियों (1,25, 55, 621) के लिए ई- केवाईसी प्रक्रिया पूरी कर ली गई है. इस प्रक्रिया को मुकम्मल करने की आखिरी तारीख 30 जून, 2025 थी परन्तु लक्ष्य की तरफ तेजी से आगे बढ़ने के बावजूद अभी भी कई लाभार्थियों की ई- केवाईसी बाकी है.

सर्किल में यह प्रक्रिया पूरी तरह मुकम्मल की जाये

इसका सख्त नोटिस लेते हुये कैबिनेट मंत्री ने कहा कि भारत सरकार से इस प्रक्रिया के लिए आखिरी तारीख 31 अगस्त, 2025 तक बढ़ाने के लिए हर संभव यत्न किये जा रहे हैं, उन्होंने डीऐफऐससी को ई-केवाईसी विधि को तेजी से पूरा करने के लिये, बुरी कारगुजारी वाले डीपू होलडरों की पहचान करने और ऐसे डीपू होलडरों को सख्त चेतावनी देने के लिए कहा है कि यदि इस सम्बन्ध में कोई भी लापरवाही पाई जाती है तो उनके डीपू रद्द किये जाएंगे, उन्होंने कहा कि जुलाई- अगस्त- सितम्बर सर्किल में यह प्रक्रिया पूरी तरह मुकम्मल की जाये.

कोई भी योग्य लाभार्थी लाभ से वंचित न रहे

डीऐफऐससी को इस पहल को जल्द से जल्द पूरा करने का निर्देश देते हुये कटारूचक्क ने कहा कि इस दौरान यह ध्यान में रखा जाये कि कोई भी योग्य लाभार्थी लाभ से वंचित न रहे, उन्होंने कहा कि इस प्रक्रिया की आगामी समीक्षा एक हफ़्ते बाद की जायेगी और बुरी- कारगुजारी वाले वालों के साथ नरमी नहीं बरती जायेगी.

प्रति व्यक्ति हर महीने 5 किलो गेहूँ मुफ्त दिया जाता

जिक्रयोग्य है कि ई-केवाईसी एक डिजिटल विधि है जो लाभार्थियों की पहचान और उसके पते की पुष्टि के लिए मुख्य तौर पर आधार कार्ड नंबर और प्रामाणिकता के लिए बायोमैट्रिकस का प्रयोग करती है, उन्होंने बताया कि योग्य लाभार्थियों को गेहूँ का वितरण सार्वजनिक वितरण प्रणाली ( पीडीऐस) के अधीन 2 श्रेणियों में किया जाता है. अंत्योदय अन्न योजना (एएवाइ) के अधीन प्रति परिवार और हर महीने 35 किलो गेहूँ दिया जाता है जबकि राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा एक्ट ( ऐनऐफऐसए), 2013 के अधीन प्राथमिकता वाले परिवार (पीपीऐच) श्रेणी के अंतर्गत प्रति व्यक्ति हर महीने 5 किलो गेहूँ मुफ्त दिया जाता है.

अतिरिक्त डायरैक्टर डॉ. अंजुमन भास्कर शामिल थे

इस मौके पर अन्यों के अलावा खाद्य, सिविल सप्लाई और उपभोक्ता मामले के प्रमुख सचिव राहुल तिवारी, डायरैक्टर वरिन्दर कुमार शर्मा, अतिरिक्त सचिव पनग्रेन कमल कुमार गर्ग और अतिरिक्त डायरैक्टर डॉ. अंजुमन भास्कर शामिल थे.

यह भी पढ़ें : 110 नशा तस्कर गिरफ्तार, 3.8 किलो हेरोइन, 5 किलो अफीम

Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र,  बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप

Related Articles

Back to top button