
India-Pakistan Ceasefire : ऑपरेशन सिंदूर के दौरान भारत और पाकिस्तान के बीच संघर्षविराम को लेकर अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के दावे को विदेश मंत्री एस जयशंकर ने खारिज कर दिया है. उन्होंने कहा, “हमें अच्छी तरह मालूम है कि क्या हुआ था, अब उसे वहीं छोड़ देते हैं.
ऑपरेशन सिंदूर के दौरान भारत-पाकिस्तान के बीच संघर्षविराम पर अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के दावे को विदेश मंत्री एस जयशंकर ने खारिज कर दिया है. विदेश मंत्री एस जयशंकर ने कहा, “हमें पता है क्या हुआ था”, अब उसे वहीं छोड़ देते हैं. वाशिंगटन में आयोजित क्वॉड शिखर सम्मेलन के इतर मीडिया से बातचीत में एस. जयशंकर ने अपने बयानों के जरिए डोनाल्ड ट्रंप द्वारा किए गए दावों को खारिज कर दिया.
राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के उस दावे को खारिज कर दिया
विदेश मंत्री एस. जयशंकर ने वाशिंगटन में कहा कि भारत और पाकिस्तान के बीच युद्धविराम समझौता दोनों देशों के सेना संचालन महानिदेशकों (DGMOs) के बीच हुई सीधी बातचीत का परिणाम था. विदेश मंत्री एस. जयशंकर ने अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के उस दावे को खारिज कर दिया, जिसमें उन्होंने युद्धविराम को भारत के साथ व्यापार वार्ताओं से जोड़ने की बात कही थी.
विदेश मंत्री एस जयशंकर ने भी ट्रंप के दावे को गलत बताया
वहीं राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप हर बार ये दावा करते आ रहे हैं कि उन्होंने व्यापार को एक रणनीतिक हथियार के रूप में इस्तेमाल करते हुए भारत और पाकिस्तान के बीच परमाणु युद्ध होने से रोक दिया. डोनाल्ड ट्रंप का दावा है कि उन्होंने व्यापार का लालच देकर दोनों देशों में युद्ध विराम कराया. बता दें कि भारत पहले भी अमेरिकी राष्ट्रपित डोनाल्ड ट्रंप के इस दावे को कई बार खारिज कर चुका है. विदेश मंत्री एस जयशंकर ने भी ट्रंप के दावे को गलत बताया है.
DGMOs के बीच बातचीत के जरिये तय किया गया था
वॉशिंगटन डीसी में मीडिया से बात करते हुए विदेश मंत्री एस जयशंकर ने कहा उस समय क्या हुआ, इसका रिकॉर्ड बहुत स्पष्ट है और युद्धविराम एक ऐसा मुद्दा था, जिसे दोनों देशों के (DGMOs) के बीच बातचीत के जरिये तय किया गया था. इस प्रकार विदेश मंत्री ने ट्रंप की भूमिका को नकारते हुए भारत-पाकिस्तान के बीच सैन्य स्तर पर हुई सीधी वार्ता को ही युद्धविराम का असली आधार बताया.
Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप