टेकबड़ी ख़बर

फोन में पानी चला जाए तो घबराएं नहीं, अपनाएं ये असरदार उपाय

Smartphone Water Damage Tips : आज के डिजिटल युग में स्मार्टफोन हमारी रोजमर्रा की ज़िंदगी का अहम हिस्सा बन चुका है। लेकिन हल्की-सी लापरवाही—जैसे बारिश में भीगना, पानी में गिर जाना या किसी तरल पदार्थ का फोन पर गिर जाना—आपके डिवाइस को गंभीर नुकसान पहुंचा सकता है। ऐसे में घबराने के बजाय कुछ जरूरी और स्मार्ट स्टेप्स अपनाकर आप अपने फोन को बचा सकते हैं।

फोन तुरंत करें स्विच ऑफ

अगर फोन में पानी चला गया हो और वह चालू हो, तो सबसे पहले उसे तुरंत स्विच ऑफ कर दें। ऑन रहने की स्थिति में शॉर्ट सर्किट का खतरा बढ़ जाता है, जिससे डिवाइस परमानेंटली खराब हो सकता है। अगर आपका फोन रिमूवेबल बैटरी वाला है तो बैटरी, सिम कार्ड और मेमोरी कार्ड तुरंत निकाल दें।

अब फोन को सूखे और मुलायम कपड़े या टिशू से अच्छी तरह से पोंछें। ध्यान रहे कि फोन को झटके या जोर से हिलाएं नहीं, इससे पानी और अंदर जा सकता है। इसके बाद फोन को किसी ऐसी जगह रखें जहां हवा का प्रवाह अच्छा हो।

कच्चे चावल के डिब्बे में रखे फोन

एक पुराना लेकिन असरदार घरेलू उपाय है – फोन को कच्चे चावल के डिब्बे में पूरी तरह से दबा कर रखना। चावल नमी को अवशोषित कर लेते हैं। फोन को कम से कम 24 से 48 घंटे तक चावलों में रखें।

हेयर ड्रायर का न करें इस्तेमाल

कृपया ध्यान दें: फोन को सुखाने के लिए हेयर ड्रायर या किसी गर्म चीज़ का इस्तेमाल न करें। इससे फोन के इलेक्ट्रॉनिक कंपोनेंट्स पिघल सकते हैं।

यदि इतने प्रयासों के बाद भी फोन में समस्या बनी रहे, तो फौरन किसी अधिकृत सर्विस सेंटर से संपर्क करें। सही समय पर उठाया गया एक छोटा कदम आपके फोन को दोबारा ज़िंदगी दे सकता है।

यह भी पढ़ें : संयोजक अरविंद केजरीवाल और CM मान ने की देश की पहली संपत्ति रजिस्ट्रेशन प्रणाली की शुरुआत

Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र,  बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप

Related Articles

Back to top button