
UP News : उत्तर प्रदेश के युवाओं के लिए बड़ी खुशखबरी आई है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की सरकार ने प्रदेश में आयुष चिकित्सा सेवाओं को और मजबूत बनाने के लिए बड़े पैमाने पर भर्तियों का ऐलान किया है। आयुर्वेद, यूनानी और होम्योपैथिक चिकित्सा पद्धतियों से जुड़े कुल 4,350 रिक्त पदों को भरने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। मुख्यमंत्री के निर्देशानुसार यह भर्ती अभियान तेजी से आगे बढ़ रहा है।
सीएम योगी ने समीक्षा बैठक में पदों को भरने के दिए थे निर्देश
हाल ही में आयुष विभाग की समीक्षा बैठक में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने पारंपरिक चिकित्सा सेवाओं को मजबूत बनाने के लिए सभी पदों को भरने के निर्देश दिए हैं। इस भर्ती अभियान में प्रोफेसर, लेक्चरर, चिकित्साधिकारी, स्टाफ नर्स, फार्मासिस्ट, मैट्रन, रीडर, उप निदेशक, औषधि नियंत्रक जैसे कई महत्वपूर्ण पदों पर भर्तियां की जाएंगी।
आयुष विभाग के प्रमुख सचिव रंजन कुमार के अनुसार, वर्तमान में आयुर्वेद विभाग के 7,233 स्वीकृत पदों में से 3,025 पद खाली हैं। यूनानी चिकित्सा सेवाओं में 161 पद रिक्त हैं, जबकि होम्योपैथिक विभाग में डॉक्टर और स्टाफ के 1,164 पद खाली हैं। इन रिक्तियों को प्रोन्नति, सीधी भर्ती और अन्य सरकारी प्रक्रियाओं के तहत भरा जाएगा, और कई पदों के लिए अधियाचन भी भेजा जा चुका है।
आयुष चिकित्सा पद्धतियां प्रदेश के हर गांव और कस्बे तक पहुंचे
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का सपना है कि आयुष चिकित्सा पद्धतियां प्रदेश के हर गांव और कस्बे तक पहुंचे। इसके लिए डॉक्टरों और नर्सों की नियुक्ति के साथ-साथ नई तकनीकों का इस्तेमाल और बुनियादी ढांचे को भी मजबूत करना आवश्यक है। पिछले कुछ वर्षों में सरकार ने कई आयुष कॉलेज खोले हैं, पुराने अस्पतालों को सुधारा है और डिजिटल स्वास्थ्य सेवाओं की शुरुआत की है।
इन भर्तियों से युवाओं को सरकारी नौकरी का अवसर मिलेगा, साथ ही ग्रामीण इलाकों के लोगों को सस्ती और प्रभावी आयुर्वेद, यूनानी और होम्योपैथिक चिकित्सा सेवाएं भी मिलेंगी। यह पहल प्रदेश की स्वास्थ्य सेवा प्रणाली को मजबूती देने के साथ-साथ पारंपरिक चिकित्सा पद्धतियों को भी पुनर्जीवित करेगी।
यह भी पढ़ें : शेयर बाजार में हफ्ते की मजबूत शुरुआत, सेंसेक्स-निफ्टी में बढ़त, एटरनल के शेयर धड़ाम
Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप