
Jammu & Kashmir: जम्मू-कश्मीर में आने वाले तीन दिनों तक मौसम में बदलाव देखने को मिल सकता है। मौसम विभाग ने अलर्ट जारी करते हुए बारिश और बर्फबारी की भविष्यवाणी की है। साथ ही किसानों को सलाह भी दी है।
जम्मू-कश्मीर में अगले तीन दिनों तक मौसम के मिजाज बदलने वाला है। मौसम विभाग के मुताबिक 25 फरवरी से एक मध्यम तीव्रता वाला पश्चिमी विक्षोभ यानी वेस्टर्न डिस्टर्बेंस जम्मू-कश्मीर में प्रवेश करेगा जिससे बारिश और बर्फबारी का दौर शुरू होगा। यह विक्षोभ कश्मीर के ऊंचाई वाले क्षेत्रों में प्रभाव डालने के बाद धीरे-धीरे क्षेत्र के अधिकांश हिस्सों में फैल जाएगा और 27 फरवरी की तक रुक-रुककर बारिश और बर्फबारी की होने की संभावना बनी रहेगी। इसके बाद 28 फरवरी तक यह मौसम और भी अधिक तीव्र हो सकता है।
किसानों को सलाह दी
मौसम विभाग ने एडवाइजरी जारी करते हुए यह भी चेतावनी दी है कि इस दौरान भूस्खलन पत्थर गिरने और मिट्टी धंसने की संभावना बनी रहेगी। खासतौर पर संवेदनशील स्थानों पर यात्रा करते समय सावधानी बरतने की जरूरत है। डिजास्टर मैनेजमेंट ने किसानों को सलाह दी है कि वे अपनी कृषि गतिविधियों को स्थगित करें ताकि किसी भी प्रकार के नुकसान से बचा जा सके।
भारी बर्फबारी होने की संभावना
मौसम विभाग के मुताबिक 27 फरवरी तक मध्य और उच्च पर्वतीय क्षेत्रों में हल्की बर्फबारी हो सकती है। जबकि कुछ स्थानों पर भारी बर्फबारी होने की संभावना है। मौसम विभाग ने जम्मू-कश्मीर के संभागीय आयुक्तों को जारी किए गए एक आदेश में यह भी बताया है कि खराब मौसम की वजह से हवाई और सतही परिवहन में व्यवधान हो सकता है। खासकर मध्य और उच्च पर्वतीय क्षेत्रों में मध्यम से भारी बर्फबारी की संभावना है साथ ही दक्षिण कश्मीर और चिनाब घाटी के कुछ क्षेत्रो में 27 और 28 फरवरी को अत्यधिक भारी बर्फबारी हो सकती है।
बता दें कि कश्मीर में इस साल जनवरी और फरवरी के महीनों में 80 प्रतिशत बारिश की कमी दर्ज की गई है। इस वजह से कश्मीर के कई हिस्सों में नदियों के जलस्तर में रिकॉर्ड कमी देखने को मिल रही है।
यह भी पढ़ें : सोने की कीमतों में रिकॉर्ड उछाल, 89,100 रुपये प्रति 10 ग्राम के पास पहुंचा भाव
Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप