264 मेगावाट सामर्थ्य वाले 66 सोलर पावर प्लांट स्थापित करने पर विचार कर रही पंजाब सरकार : अमन अरोड़ा

Punjab government News
Share

पंजाब सरकार प्रदेश को ग्रीन एनर्जी में अग्रणी सूबा बनाने के लिए प्रयासरत है. इस संबंध में पंजाब के नई और नवीनीकरण ऊर्जा स्रोत मंत्री अमन अरोड़ा ने बताया कि रिवायती ईधन पर निर्भरता और बिजली सब्सिडी के बोझ को कम करने के अलावा पंजाब को साफ़-सुथरी ऊर्जा के उत्पादन में अग्रणी सूबा बनाने के लिए राज्य सरकार 4 मेगावाट की सामर्थ्य वाले 66 सौर ऊर्जा प्लांट ( कुल 264 मेगावाट सामर्थ्य) स्थापित करने पर विचार कर रही है।

अमन अरोड़ा के साथ मौजूद बिजली मंत्री हरभजन सिंह ईटीओ ने नई और नवीनीकरण ऊर्जा स्रोत और बिजली विभाग के सीनियर अधिकारियों के साथ उच्च- स्तरीय मीटिंग की अध्यक्षता करते इस प्रोजेक्ट के बारे में विचार-विर्मश किया।

अमन अरोड़ा ने बताया कि इस इस प्रोजेक्ट के पूरा होने पर सालाना लगभग 390 मिलियन यूनिट बिजली पैदा होने की उम्मीद है। इस प्रोजेक्ट के अंतर्गत फीडर स्तरीय सोलराईज़ेशन को लागू करने के साथ करीब 136 करोड़ रुपये की सालाना बचत होने का अनुमान है।

उन्होंने बताया कि यह कदम राज्य में लगभग 1,056 करोड़ रुपये का निवेश लाएगा, जिससे ग़ैर-रिवायती ऊर्जा क्षेत्र में कौशल एवं अपने हुनर को निखारने में लगे व्यक्तियों के लिए रोज़गार के अवसर पैदा होंगे। इसके साथ कृषि उत्पादन बढ़ने के साथ-साथ राज्य की ग्रामीण आर्थिकता को भी बढावा मिलेगा।

इस मीटिंग में पंजाब विकास आयोग के वाइस- चेयरपर्सन सीमा बांसल, सचिव बिजली विभाग राहुल तिवारी, सचिव नयी और नवीनीकरण ऊर्जा स्रोत विभाग रवि भगत, पावरकाम के चेयरमैन- कम- मैनेजिंग डायरेक्टर इंजनियर बलदेव सिंह सरां, पंजाब विकास कमिश्न के मेंबर शौकत रोय, डायरेक्टर पेडा एम. पी. सिंह और दोनों विभागों के अन्य सीनियर अधिकारी भी मौजूद थे।

रिपोर्ट : अमित कुमार, संवाददाता, चंडीगढ़

यह भी पढ़ें : स्पांसरशिप और फॉस्टर केयर स्कीम के तहत 1704 बच्चों को दी गई वित्तीय सहायता: डॉ. बलजीत कौर

Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र,  बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप