अलग-अलग चार्जर से मिलेगा छुटकारा, जल्द मार्केट में आएगा BIS Type-C पोर्ट चार्जर, जानें फायदे

आज हम बात करेंगे चार्जर को लेकर अक्सर हम अपने फोन के चार्जर को लेकर समस्या में घिरे रहते हैं। अलग-अलग चार्जर रखने से काफी परेशानी होती है लेकिन अब इस मुसीबत से जल्द ही छुटकारा मिलने वाला है। कंज्यूमर अफेयर मंत्रालय के सेक्रेटी रोहित कुमार सिंह ने बड़ा ऐलान किया है कि मार्च 2025 तक इलेक्ट्रॉनिक प्रोडक्ट्स के लिए स्टैंडर्ड चार्जिंग पोर्ट के रूप में USB टाइप-सी अपनाने के लिए भारत के मोबाइल डिवाइस निर्माता, टेक्नोलॉजी कंपनियां तैयार हैं। यानी कि नए ऐलान के बाद हर मोबाइल का एक चार्जर होगा।
कम पैसे में मिलेंगे ये फायदे
इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस के लिए एक ही चार्जर पॉलिसी से सीधा फायदा कई मायने में होगा। ग्राहकों को हर अलग डिवाइस का चार्जर खरीदने के लिए पैसे नहीं खर्च करने पड़ेंगे और एक ही चार्जर से उनका काम हो जाएगा। इसके अलावा ई-Waste को कम करने में भी मदद मिलेगी। ई-वेस्ट या फिर इलेक्ट्रॉनिक वेस्ट एक तरह के इलेक्ट्रिक गुड्स को कहा जाता है, जिन्हें हम इस्तेमाल करने के बाद फेंक देते हैं।
सिंह ने कहा कि भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (आईआईटी) कानपुर वियरेबल उपकरणों में एक ही तरह का चार्जिंग पोर्ट देने से जुड़ी स्टडी कर रहा है। इस बारे में रिपोर्ट आने पर इलेक्ट्रॉनिक्स उद्योग के साथ चर्चा की जाएगी। कंपनियों का मानना है कि भारत को ग्लोबल सप्लाई चेन को ग्लोबल टाइमलाइन के साथ जोड़ने की कोशिश करनी होगी। सूत्रों के मुताबिक भारत में, यूरोपीय यूनियन में लागू होने के बाद 3 महीने में शुरू हो जाएगा। यूरोपीय यूनियन के निर्देश के मुताबिक स्मार्टफोन के लिए 28 दिसंबर 2024 तक और लैपटॉप के लिए 2026 तक कॉमन यूएसबी टाइप-सी चार्जर अनिवार्य करना होगा।