Haryanaक्राइमबड़ी ख़बर

Deadbody In Faridabad: फरीदाबाद के जंगलों से सूटकेस में आधी लाश मिलने से हड़कंप, जांच में जुटी पुलिस

Deadbody In Faridabad: गुरुवार को फरीदाबाद में अरावली की पहाड़ियों पर एक ट्राली बैग में मानव कंकाल के टुकड़े मिलने की खबर से हड़कंप मच गया है. मामले को महरौली में हुए श्रद्धा हत्याकांड से जुड़ा मानकर दिल्ली पुलिस भी मौके पर पंहुची और मौके का निरीक्षण किया. सूरजकुंड थाना पुलिस ने कंकाल कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. पुलिस मामले की जांच कर रही है.

फरीदाबाद के जंगलों से सूटकेस में आधी लाश मिलने से हड़कंप

आपको बता दें कि जंगलों में गया एक युवक दुर्गंध के कारण कंकाल के पास पहुंचा और पुलिस को सूचना दी थी. बैग में मिले शव के टुकड़ों में कमर के नीचे का हिस्सा मौजूद था, जबकि सिर और धड़ गायब हैं. बताया जा रहा है कि आसपास मिले कपड़े देखकर शव महिला का लग रहा है. थाना सूरजकुंड प्रभारी इंस्पेक्टर बलराज ने बताया कि दोपहर करीब साढ़े बाहर बजे उन्हें सूचना मिली कि सूरजकुंड पाली रोड पर एक नीले रंग के ट्राली बैग में कंकाल पड़ा हुआ है.

शव के टुकड़ों में कमर के नीचे का हिस्सा मौजूद

घटनास्थल में मिले कंकाल से ऐसा प्रतीत हो रहा है कि दिल्ली महरौली इलाके में हुए श्रद्धा हत्याकांड के कुछ हिस्से आरोपी ने यहां फेंक दिए हों. सूचना पाकर दिल्ली पुलिस भी मौके पर पहुंची और घटनास्थल का मुआयना किया. सूटकेस में जो अवशेष बरामद हुए हैं, वो इंसान के कमर के नीचे का हिस्सा है. मौके पर थाना सूरजकुंड प्रभारी इंस्पेक्टर बलराज, फॉरेंसिक की टीम, क्राइम ब्रांच डीएलएफ, क्राइम ब्रांच-30, क्राइम ब्रांच बदरपुर बॉडर, डीसीपी व एसीपी एनआईटी ने पहुंच कर जांच शुरू कर दी.

Related Articles

Back to top button