Australia Womens Cricket Match: 4 वर्ष बाद फिर हैट्रिक, इस गजब संयोग से हिल जाएगा दिमाग! जानें
ऑस्ट्रेलिया ने महिला टी-20 सीरीज के आखिरी मुकाबले में भारत को 54 रनों से हरा दिया। उसकी इस जीत की हीरो रहीं हीथर ग्राहम, जिन्होंने गजब की गेंदबाजी करते हुए हैट्रिक ली। उनकी यह हैट्रिक 2 अलग-अलग ओवरों में पूरी हुई। सुपर ओवर में हारने वाली कंगारू टीम ने मैच में गजब की बैटिंग की और 4 विकेट पर 196 रनों का पहाड़ सरीखा स्कोर खड़ा किया। जवाब में भारतीय टीम 142 रनों पर सिमट गई।
हीथर ग्राहम ने 13वें ओवर की आखिरी दो गेंदों में दो विकेट झटके थे, जबकि आखिरी ओवर की पहली गेंद पर जब वह बॉलिंग करने लौटी तो रेणुका सिंह को बोल्ड करते हुए हैट्रिक पूरी कर ली। इसके साथ ही एक गजब संयोग बना। दरअसल, इसी ब्रेबॉर्न क्रिकेट स्टेडियम पर भारत के ही खिलाफ 4 वर्ष पहले 2018 में मेगन शट ने हैट्रिक ली थी।